आज कल हर कोई चाहता है 2024 में ऑनलाइन पैसा कमाए। instagram se Paise Kaise Kamaye इसीलिए लोग हर रोज search करते रहते है के, “ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ”। जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे हम लोग टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। क्योंकि आज कल सोशल मीडिया का जमाना आ गया है और लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।
instagram se paisa kaise kamaye |
वैसे सोशल मीडिया से पैसे कमाने की अनेकों तरीका है और लोग कमा भी रहें हैं। लेकिन इंस्टाग्राम से दिन प्रतिदिन एक अच्छा विकल्प दे रहा है पैसा कमाने की अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपेक्षा 2 से 3 साल में अच्छा खासा ग्रो किया है।
वहीं बात करें घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने की तो ऑनलाइन पैसा कमाने की अनेकों प्लेटफार्म जैसे की facebook, youtube, blog, google, Twitter, इत्यादि। इन सभी फ्लेटफार्म से भी लोग पैसा कमा रहे हैं। लेकिन इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बेहतर है। क्योंकि इंस्टाग्राम दिन प्रतिदिन एक अच्छा विकल्प दे रहा है। हाल ही में इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए एक दमदार फीचर लेकर आया है। वो है send gifts जो रील्स पर आपको ढेर सारा पैसा कमाने का मौका देगा बिना समय गंवाए आईए जानते हैं विस्तार से।
इंस्टाग्राम send gifts फीचर क्या है?
Instagram reels से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका।
- Find your topic सबसे पहले आप reels बनाने के लिए टॉपिक स्लेक्ट करें जिसमे आपको रुचि होगा उसी टॉपिक पर आपको सफलता मिलेगा। इसीलिए टॉपिक वही चुने जिसमें आपको लगाव हो इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर ही कोई कदम उठाए। किसी दूसरे को देख कर उसी का नकल नहीं करना है ऐसे में ज्यादा समय तक नहीं ठीक सकते। इसीलिए आपको जिस चीज को आपको प्रॉपर नॉलेज हो उसी टॉपिक पर अकाउंट बना कर काम शुरू कर दीजिए।
- Daly post आपको डेली रील पोस्ट करना है अपने टॉपिक से संबंधित कंटेंट पोस्ट करें। और seo कीवॉर्ड रिसर्च करना ना भूलें कीवर्ड रिसर्च कर के पोस्ट करने से आपका पोस्ट रैंक करेगा और आपका अकाउंट भी ग्रो होगा। आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे। लेकीन आपको पोस्ट रोज करना है। आपको यह भी ध्यान रहना जरूरी है की अपने अकाउंट का रिच कभी कम नहीं होने दाना है इसके लिए आप पोस्ट को शेड्यूल करके अपलोड कर सकते है। इससे क्या होगा आपका पोस्ट जो टाइम आपने फिक्स किए है उसी टाइम पर आपका पोस्ट ऑटोमैटिक पब्लिक हो जाएगा।
- Stories आज कल लोग जब भी कही ट्रेवलिंग करते है या कहीं घूमने जाते है तो वहां की सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कर देते है। क्योंकि जितना आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहेंगे उतना ही आपका अकाउंट ग्रो करेगा। इसी लिए आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में भी वीडियो पोस्ट जरुर करें।
- Engagement इंगेजमेंट को भी ध्यान में रखना है अब सोच रहे होंगे की ये इंगेजमेंट्स क्या है? जी हां मै बात कर रहा हूं इंस्टाग्राम अकाउंट इंगेजमेंट्स की सगाई की अंगूठी नहीं, बल्कि कुछ वैसा ही। इंस्टाग्राम एंगेजमेंट एक मिट्रिक है जो मापता है। कितना इंस्टाग्राम यूजर को आपकी कंटेंट से लगाव रखते हैं।
इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए आपको हर पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। एक ही प्रकार के हैशटैग हर पोस्ट में यूज नहीं करना चाहिए।
इंस्टाग्राम reels से पैसा कमाना का तरीका।
- Instagram Reels Play Bonus यह नया फीचर आया है Instagram Reels Paly Bonus यह इंस्टाग्राम का Fund Program हैं। इसके अनुसार इंस्टाग्राम Reels Video बनाने वाले Reels Creators के विडियो पर आये Views के अनुसार उन्हें Reels Play Bonus दिया जाता है।
- Instagram send gifts फीचर यह एक ऐसा फीचर है। जिसे आप इंस्टाग्राम पर रील देखते समय यूज कर सकते हैं। क्रिएटर्स को गिफ्ट देने के लिए। गिफ्ट अलग-अलग तरह के होते हैं। जैसे की- स्टार, बैज और इमोजी, यूजर्स इन गिफ्ट को क्रिएटर की रील के दौरान खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं।
- Product Reviews आप अपनी Instagram Reels में प्रोडक्ट्स review करके पैसा कमा सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स के बाड़े में जानकारी देना है रील वीडियो में बदले में आप उस कंपनी से पैसा ले सकते हैं।
- Affiliate Marketing आज कल लोग घर बैठे शॉपिंग भी करते हैं और करे भी क्यो न दुनिया डिजिटल हो गया है। एफिलिएट मार्केटिंग से बड़े बड़े influencer, blogger, youtuber पैसा कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते है जैसे की आपके पास मोबाइल का दुकान है। और मैं आपके मोबाइल बिकवाने में मदद करता हूं उसके बदले में आप मुझे कमीशन देते हैं इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। Affiliate marketing क्या है? कैसे करें
- Sponsorship आज कल कंपनी भी अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर के लिए influencer को खोजते हैं। जिनके पास अच्छा खासा फॉलोअर होता है और उसके रील पर मिलियन में व्यूज आता हो तो उससे कंपनी सम्पर्क कर के अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर का ऑफर देता है। उसके बदले आपको एक अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा जब आप उसके समान को अपने अकाउंट पर प्रमोट करेंगे।
- Refer And Earn जिसमे आप अपना रेफरल लिंक शेयर करके या ऱेफरल कोड शेयर करके पैसे कमा सकते है। आज कल मार्केट में अनेकों ऐप्स और वेबसाइट है जो फ्री में रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करने का ऑप्शन देते है। और लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं रेफरल लिंक शेयर करके।
- URL Shortener आप किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को शार्ट करके पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको किसे रिस्पांसिबल यूआरएल शोर्टनर वेबसाईट पर अकाउंट बनाना है। फिर आप कोई भी वेब पेज की लिंक को कॉपी कर और फिर उस लिंक शॉर्टनर के सहायता से लिंक को छोटा करना है। फिर उस लिंक को अपने इंस्टाग्राम रियल स्टोरी में शेयर करें। जितने लोग आपके इस Short URL पर Click करेंगे तो सबसे पहले उन्हें विज्ञापन दिखाया जायगा इसके बाद उनको Main website पर ले जाया जाता है। Redirect होने के बाद Url Shortener कंपनी आपको कमीशन देती है। और इस प्रकार से आप यूआरएल शॉर्टनर से पैसा कमा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।