AD

सोमवार, 11 मई 2020

एफीलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे करें। How to use affiliate marketing

एफीलिएट मार्केटिंग के बारे में तो आप लोगो ने सूना ही होगा। So guys यह जो पोस्ट है एफीलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड।

तो दोस्तों एफीलिएट मार्केटिंग के बारे में इतना सुना है। YouTuber है Blogger है जो हमेशा एफीलिएट मार्केटिंग को इतना प्रोमोट करता है।की ना जाने क्या हो गया ‌‌‌‌मै एफीलिएट मार्केटिंग से इतना इनकम करता हूं मैं इतना इनकम करता हूं। आपने हर किसी को बोलते हुए देखा होगा।अगर वो सच में एफीलिएट मार्केटिंग से इतना इनकम करता है। तो इस टाइप का वीडियो YouTube बहुत ज्यादा है भरा परा है। Google पर पोस्ट भी मील जाएगा आपको so guys आज हम आपको उसी टाॅपिक पर बहुत बढ़िया तरीका बताउंगा एफीलिएट मार्केटिंग होता क्या है और उसे करना क्या है।
Affiliate marketing
एफीलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे करें। How to use affiliated marketing
Third party product: जैसे की pen है।
एक pen का मूल्य 10 रू है। जिसे आपको सेल करना है।
जिसका affiliate commission 4 रू है।
आप सोच रहे होंगे कि हम सेल कैसे करेंगे

हम डिजिटल मार्केटर है guys हमरे पास ट्राफिक जनरेटर करने की सोर्स है। हम जानते हैं convergen कैसे करना है।
हम जानते हैं सेल कैसे जनरेटर करना है हम जानते हैं। इसीलिए कीसी भी प्रोडक्ट को आंनलाईन कीसी को बेच देना हमारे लिए बहुत आसान है।

प्रोडक्ट है किसी और का और उस प्रोडक्ट को  customer यानी खरीदने वाले भी उसे खुद खरीदेंगे और हमें commission मीलेगा क्योंकि ये एफीलिएट मार्केटिंग है guys कई सारे YouTuber और blogger है जो एफीलिएट मार्केटिंग से लाखों Earnings करते हैं। और आप भी Earnings कर सकते हैं। उसके लिए आपको एफीलिएट मार्केटिंग को समझना होगा। और आप जितना ज्यादा आप practical करेंगे उतना जल्दी आप success होंगे।

आईए जानते हैं एफीलिएट मार्केटिंग से कैसे Earnings करते हैं।

YouTuber और blogger एफीलिएट मार्केटिंग से कैसे Earnings करते हैं। क्योंकि उनके पास होते है।
Millions  Subscriber followers जो उनको जानते हैं। और उनके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को खरीदते हैं। जिसे organic marketing कहते हैं। इस organic marketing से ये लोग एफीलिएट मार्केटिंग से काफी Earning करते हैं।

एफीलिएट मार्केटिंग कैसे करें। 
एफीलिएट मार्केटिंग कैसे करना है उसके लिए आपको एफीलिएट account बनाना होगा। आप जिस भी Company के द्वारा Affiliate Marketing करना चाहते है उस Company को Join कर लिजिए। यहाँ हम आपको Amazon पर Affiliate Account करने के बारे में बताएँगे। आईए जानते हैं।

एफिलिएट प्रोग्राम से अर्निग करना अब हो गया है और भी आसान।


Step 1. Go To Website. सबसे पहले आपको Https://Affiliate-program.Amazon.In/ की website पर जाये यहाँ पर Join For Free के Option पर Click करे।

Step 2. Enter Your Details. यहाँ आपसे कुछ Details मांगी जाएगी उसे भरें।

Step 3. Fill The Form. अब आपके सामने एक Form आएगा।
इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही Fill करे।

Payee Name – इसमें आपको अपना Name भरना है जो आपके Bank Account में है वहीं नाम यहां भरें।
Address Line – इस Option में आपको अपना पूरा Address लिखना है।
City – अब अपने शहर का Name लिखे।
State, Province Or Region – यहाँ राज्य का Name लिखे।
Postal Code – अब अपना Postal Code भरे।
Phone Number – Phone Number भर कर Next पर Click करें।
Next पर Click करने के बाद आपसे आपकी Website पूछेंगे। Website का Name बताना है। अगर आपकी किसी तरह की कोई Website नहीं है तो आप अपने Facebook Page का Name भी यहाँ पर लिख सकते है।

यदि Facebook Page भी नहीं है तो यहाँ पर आप Youtube Channel की Link दे सकते है और अगर वो भी नहीं है तो आप एक Free Website बनाए और उसका Link यहाँ डालकर Next पर Click करें।
इसके बाद आपके सामने फिर से एक Form आएगा। जिसमें आपको अपनी Website के बारे में जानकारी देनी है लेकिन इसके पहले आपको अपनी Associates Id भरना होगी। इसके बाद आप अपनी Website की जानकारी भर सकते है।

How Do You Drive Traffic To Your Website

यहां आपको बताना है की आपकी Website पर Visit किस तरह से आते है। इसमें आपको जो Option सही लग रहा है जैसे- Blog, Seo, Social Networks या Other Select कर सकते हैं।

How Do You Utilize Your Websites And Apps To Generate Income? 

यहाँ पर बताए की आप Website के पहले कैसे Income कर रहे थे वो Select करे।

How Do You Usually Build Links? 

यहां पर आप Website में Link कैसे Add करते है उस बारे में बताये।

How Many Total Unique Visitors Do Your Websites And Apps Get Per Month? 

यहां पर आप Website पर हर महीने कितने Visitors आते है वो बताए।

What Is Your Primary Reason For Joining The Amazon Associates Program?

अब यहाँ पर वो कारण लिखे जिस वजह से आपने Amazon Associates Program Join किया है।

How Did You Hear About Us?

यहां पर आपको बताना है की आपको Amazon Affiliate की जानकारी कैसे मिली तो यहाँ आप वो भरे।


बस अब आपको Captcha Enter करके Terms And Condition को Accept करना है और Finish पर Click करके इस Process को पूरा करें। Finish पर Click करने के बाद आपका Affiliate Account बन जाएगा। अब आप Amazon Website के Product Sell करवाने के लिए Ready हैं।

अब आप प्रोडक्ट लिंक में जाके प्रोडक्ट लिंक copy करके आप उस लिंक को सेयर किजिए उस लिंक से जो भी कोई खरीदेंगे तो आपको कमीशन मीलेगा।


अधिक जानकारी के लिए आप हमारे सोशल लिंक join करें।
Facebook page

Instagram


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।