AD

शनिवार, 25 जून 2022

अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही है तो ब्लोगिन बेकार है।

 क्या आप भी अपने Blog से Earning करना चाहते है तो आपको चाहिए बहुत सारा Quality Traffic इसलिए आज हम जानेंगे की आप अपने नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? ब्लॉग नया हो या पुराना ट्रैफिक लाना बहुत जरूरी है। आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तो ही आप अर्निंग कर सकते हैं। अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही है तो ब्लोगिन बेकार है। आईए जानते है अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाये? आजकल हर कोई चाहता है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे आएगा क्या करें। 

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? How to increase traffic



आज कल अक्सर नए ब्लॉगर वो अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक आ रहा है या नहीं उस रिसर्च नही करते है। उसके बारे में नहीं सोचते हैं कैसे ट्रैफिक आएगा। लेकिन Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले। या अपने Blog को monetize कैसे करवाए? पहले सोचेगा और रिसर्च भी करेगा। हालाकि उसे सोचना चाहिए अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही है तो ब्लॉगिन बेकार है। यदि आपको कुछ पोस्ट लिखने के बाद गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिल भी जाती है तो आप क्या करेंगे अर्निंग ही नहीं होगी जिसका आप इंतजार कर रहे हैं क्योंकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नही है। 

गूगल किसे अपना एड दिखाएगा आपके ब्लॉग पर व्यूअर्स अधिक से अधिक आएगा आपके पोस्ट को पढ़ेगा गूगल ad पर क्लिक होगा तभी तो आपको अर्निंग होगा। इसीलिए कहते हैं ब्लॉग पर ट्रैफिक पहले जरूरी है। गूगल एडसेंस से अप्रूवल तो आप कभी भी ले सकते हैं। 


आईए जानते है ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं।


सबसे पहला है Google Hub जी हाँ! दोस्तों अगर आप Google Question Hub को सही तरीके से use कर लेते हैं तो आपको इस tool से आपको अच्छी खासी organic traffic मिलेगा। Google question hub गूगल का ही एक Free टूल है जिस में वो question होते है जिसका जवाब आप दें कर अपने ब्लॉग पर बड़े ही आसानी से ट्रैफिक ला सकते हैं।

 

गूगल भी अपने Publishers और Blogger को इजाजत देता है की वो गूगल क्वेश्चन हब में अपना account बनाये और उन सवालो का जवाब अपने ब्लॉग और वेबसाइट में पब्लिश करे और उस article की links को उन क्वेश्चन के साथ attached जरूर करें। और इस तरह से आपके ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने का सही और शानदार तरीका।


Google Web stories से ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं।


गूगल अपने यूज़र्स को बेहतर सुविधा के लिए नया फीचर्स लांच किया हैं। जिसका नाम हैं Google Web stories जो आपके मोबाइल में गूगल डिस्कवर में देखने को मिलेगा और यह आपके दिलचस्पी के हिसाब से आपके डिस्कवर फीड में दिखता हैं। जैसे कि आप क्रिकेट के शौकीन है और आप गूगल पर क्रिकेट संबंधी जानकारी सर्च करते हों तो गूगल आपकी दिलचस्पी के हिसाब से आपके गूगल डिस्कवर फीड में क्रिकेट संबधी स्टोरी ही दिखायेगा गूगल का यह नया फीचर हैं।

Google Web stories से कई वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज रहा हैं। आप भी आसानी से गूगल वेब स्टोरी बनाकर अपनी वेबसाइट पर लाखों में ट्रैफिक ला सकते हों बस आपको अपनी वेबसाइट पर गूगल वेब स्टोरी बनानी हैं और आपकी वेबसाइट पर भी अच्छी खासी ट्रैफीक आएगा।


Facbook से ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं।


ब्लॉग पर ट्रैफिक ट्रैफिक लाने के लिए फेसबुक भी कमल का platform है जहाँ रोज़ के लाखो-करोड़ो लोग अपने-अपने Facebook account से Facebook में publish पोस्ट देखते है like करते है share करते है साथ ही खुद upload भी करते है।


Facebook एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको हर तरह के लोग मिल जायेंगे क्यों दुनिया के 75% से ज्यादा लोग आज Facebook पर मजूद है चाहे वो individual इंसान हो या कोई company या कोई ग्रुप। और यहाँ आप Facebook पर group बना सकते है Facebook पर page बना सकते है और अपने निचे से जुड़े लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है।


अगर आप Facebook Page और group को सही तरीके से optimize करते है तो आप यहाँ से भी अपने blog में daily का अच्छी खासी traffic अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं। क्योंकी आपके ब्लॉग अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही है तो ब्लॉगिन बेकार है।


शोशल मीडिया का प्रयोग कर भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।

क्या आपका ब्लॉग हिंदी भाषा में है? तो, आपको निम्नलिखित शोशल मीडिया प्रयोग जरूर करनी चाहिए। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए जैसे कि facbook, pinterest, twitter, sharechat, YouTube, LinkedIn इत्यादि को जरूर प्रयोग करें आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा क्योंकि अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही है तो ब्लोगिन बेकार है। ट्रैफिक लाने के लिए इन सभी सोसल मीडिया प्लेटफार्म यूज कर ट्रैफिक ला सकते हैं।


Guest Posting से भी आप ट्रैफिक ला सकते हैं।

Guest Posting का मतलब होता है किसी दूसरे के ब्लॉग में आर्टिकल पोस्ट करना और उस में अपने ब्लॉग की एक Dofollow backlink बना कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

Guest Post के लिए आप अपने ब्लॉग्गिंग से Related ऐसे ब्लॉग Choose करिये जिनका DA PA High हो और उनके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो। फिर उसमे अपना पोस्ट कीजिए backlink के साथ फिर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा।

इस तरह से आपको अपने ब्लॉग में Do-follow backlinks तो मिलेंगे ही साथ ही उनके ब्लोग्स में आये हुए audience उस links के जरिये आपके ब्लॉग में भी आएंगे।


उच्च गुणवत्ता वाले आर्टिकल्स लिखे।

आजकल Blogging की दुनिया मे Content की ही पकड़ होता है मतलब जितना अच्छा Blog का Content होगा। उतने अधिक विजिटर आपके Blog को पसंद करेंगे। और आपकी पोस्ट अच्छी होगी तो Google Automatic आपकी Post को Rank करेगा।

Reasearch – Blog के Content को बेहतरीन बनाने के लिए Post लिखने से पहले Post के रिलेटेड आर्टिकल्स पर Research जरूर करें और समस्त जानकरी को समझने के बाद ही Post लिखना आरम्भ करे।

Headings – Content को समझने में विजिटर को आसान और Attractive लगना चाहिए। इसलिए Headings का उपयोग करना बहुत जरूरी है। Article में 4 से 5 Pragraph के बाद एक आकर्षक और उपयोगी Heading जरूर रखे।

Remove Boaring Content – लोगो को अपना समय बर्बाद करना बिल्कुुुल भी पसन्द नही है इसलिए Article को बड़ा करने के चक्कर में Boaring contents को न जोड़ें। इससे क्या होगा आपके विजिटर को आपका आर्टिकल अच्छा लगेगा तो पोस्ट पूड़ी पढ़ेगा। वैसे आपका आर्टिकल बोरिंग लगेगा तो विजिटर आपके पोस्ट से रिटर्न चला जायेगा। इसीलिए हमेशा बोरिंग content लिखने से बचे।


उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको यूज फुल लगा होगा तो लाइक शेयर और कमेंट जरुर करें। धन्यवाद














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।