AD

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023: | 5+ महत्पूर्ण जनकारी

क्या आप भी ब्लॉगिन से पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं? तो आज की यह article आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। 

ब्लॉगिन
ब्लॉगिन से पैसे कैसे कमाएं।

क्योंकि आज का हमारा यह लेख आपके लिए ही है technical my friend अपने व्यूअर की जरूरतों के ध्यान में रखकर ही पोस्ट करते हैं। हर एक जानकारी स्टिकता से साथ आप तक पहुंचते हैं। आज के इस लेख में ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई है। Blogging Se Paise Kaise kamate hai?


ब्लॉगिंग क्या है?

ब्लॉगर हो या ब्लॉगिन इसे shortened फॉर्म में “blog” के नाम से जाना जाता है। यह एक web page होता है यहां पर आपको अनेकों प्रकार के आर्टिकल और पोस्ट मिलेगा। 

 जैसे की आप गूगल पर सर्च करते हैं, how to earn money from blogging तो गूगल आपको इस से संबंधित अनेकों प्रकार के वेब पेज लिंक आपके सामने रख देगा। उस वेब पेज में लिखी गई आर्टिकल को ही ब्लॉगीन कहा जाता है।

सीधी और सरल शब्दों में कहें तो दोस्तों blog वह जगह होती है जहां लोग अपनी विचार को सेयर करते हैं। यानि की Blogs लिखने की प्रॉसेस को Blogging कहते है। Blog एक ऑनलाइन डायरी की तरह होता है। जिसमे आप अपने मन की भावनाओ या आपके पास मौजूद जानकारियों को लोगो तक पहुंचा सकते है। इस पर हम जब चाहे जो चाहे लिख सकते है। अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकते है। यानि की Blogs लिखने की प्रॉसेस को Blogging कहते है।


ब्लॉगिंग कैसे करें?

ब्लॉगिन कोई भी कर सकता है। बस अपने अन्दर की स्किल को समझने की जरूरत होती हैं। जिस तरह का आपके पास अनुभाव है , उसी तरह कंटेंट लिखकर पोस्ट करें। जैसे कि कोई योगा टीचर हैं, तो वह योग से संबंधित आर्टिकल लिख सकतें हैं। या फिर कोई क्रिकेट में रुचि रखते हैं तो वह क्रिकेट से संबंधित आर्टिकल लिख सकते हैं।

जैसे की मैं टेक्निकल माय फ्रेंड नाम की ब्लॉग पर आर्टीकल आपके साथ शेयर करता रहता हूं। मुझे टेक्निकल चीजे की सीखने और रिसर्च कर आप लोगो के साथ शेयर करना ज्यादा अच्छा लगता है। 


ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं?

ब्लॉगिन से पैसे कई प्रकार से कमाया जा सकता है और लोग कमा रहे हैं। ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। आपका ब्लॉग देखने में अच्छा लगना चाहिए प्रोफेसनल होना चाहिए कंटेंट क्वाल्टी अच्छा होना चाहिए, आपके ब्लॉग पर आने वाले व्यूअर को अच्छा लगना चाहिए। तभी तो वह आपके ब्लॉग पर रुकेगा। और आपके ब्लॉग का पर आएगा। इस तरह से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपने blog को monetize कर पैसे कमा सकते हैं। 

एफिलिएट प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं।

आज कल के समय में बहुत ही प्रसिद्ध है। एफिलिएट प्रोग्राम Bloggers के बीच में। क्यूंकि यह पर आपको ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ता है। बस कुछ links को अपने Blog में add करना होता है। और जब कोई व्यूअर उस links को click कर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदते हैं तब आपको पैसे मिलते हैं। Affiliate program बहुत ही अच्छा और आसान है लाखों रूपए कमाने के लिए अपने Blog से। सरल शब्दों में कहें तो आप इसमें Google Adsense के मुकाबले ज्यादा इनकम कर सकते है। एफिलिएट प्रोग्राम में आपको Company के Product को Promote करना होता है और इसके लिए Company आपको अच्छा Commission देती हैं। प्रोडक्ट सेल होने पर। साथ ही मै बताना चाहूंगा  काम समय में ज्यादा अर्निग करना चाहते हैं तो एफिलिएट  टूल्स की सहायता ले सकते हैं।  Visit to affiliate tools 

याहाँ मैंने कुछ popular Affiliate marketing marketplace के बारे में बताया है जिसे आप चाहें तो join कर सकते हैं।


Google Adsense से भी पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। सबसे common और आसान तरीका है। गूगल एडसेंस, गूगल एडसेंस एक Advertisement Platform है जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को register कर सकते हैं। Adsense approval मिलने के बाद ही आप अपनी साइट पर Google Adsense की Ads दिखा कर इनकम कर सकतें है।

Google Adsense की approval कैसे मिलेगा।

जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर आकर किसी ads पर click करता है तो उसके पैसे आपको मिल जाते हैं। कितने लोगों ने विज्ञापन देखा और कितने clicks किये गये इन सब की जानकारी आपको अपनी एडसेंस अकाउंट पर देखने को मिल जायेगा।


दूसरों को Services देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपके पास किसी भी तरह का Skills हैं। जिनकी जरुरत दूसरों को है, तब आप ऐसे ही services दूसरों को देकर पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि logo design करना content writing का SEO का इत्यादि। इस तरह का सर्विस दे कर भी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। और लोग कमा भी रहे हैं। बस आपको अपनी Services की लिस्ट ऑफर करना है अपने Blog मे ऐसी जगह में जहाँ की visitors का ध्यान आसानी से जाये। उनको लगना चाहिए कि आपका सर्विस अच्छा है। 

Sponsored Post से भी पैसे कमा सकते हैं।

Sponsored Post से भी पैसा कमा सकते हैं। ये सब तभी होगा जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा। क्योंकि ये निर्भर करता है की आपका Blog कितना बड़ा है। और कितना popular है इसकी traffic कैसी है। जितनी अच्छी आप ये सभी statistics होंगे उतना ज्यादा आप प्रत्येक sponsored post के charge कर सकते हैं। मै खुद कई ब्लॉगर से बात किया जो की एक एक post के 100 डॉलर्स तक charge करते हैं। 

गेस्ट पोस्टिंग से भी पैसे कमा सकते है।

गेस्ट पोस्ट का मतलब आप अपने ब्लॉग में दूसरे का ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं। आपकी Guest Post का Price कितना होना चाहिए यह आपके Blog की Popularity पर Depend करता है। अगर आपका Blog काफी Popular है और उसकी Authority काफी अच्छी है तो आप एक Guest Post के लिए ही अच्छी रकम Charge कर सकते हैं। कई ब्लॉगर है जो गेस्ट पोस्ट करने का मोटी रकम लेते हैं।

Backlinks Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Backlinks जो कि किसी दूसरे blogs को जोड़ती है। आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल लिंक एड करते हैं तो आपकी विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके उसके ब्लॉग पर पहुंच जाएगा। आपको दूसरों की ब्लॉग का Link अपनी ब्लॉग पोस्ट में एड करना होता है यह एक तरह से उस ब्लॉग की Promotion है जिसमे आप अपनी Blog से उस Blog को लिंक देते हैं। और इसके लिए उस ब्लॉग का Owner आपको अच्छी Payment देता है। Blogging से पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है। 

अधीक जानकारी के लिए विजिट करें बैक लिंक क्या है।

Blog पर बैनर Ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग में बैनर एड लगाकर पैसे कमा सकते हैं। उस से पहले आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा विजिटर आपके ब्लॉग पर आएगा और आपके आर्टिकल को पढ़ेगा। आपके ब्लॉग पर रुकेगा तभी तो कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट की बैनर एड आपके ब्लॉग लगा कर प्रमोट करेंगे। लगभग सभी पापुलर ब्लॉग पर बैनर ऐड आपको देखने को मिल जाता है। जो की अलग कंपनियो की या उनके प्रोडक्ट की होती है यह एक तरह से बिलकुल फिक्स ऐड होती है जो ब्लॉग पर एक बार लगा दी जाती है फोटो की तरह।  

लेकिन यह बैनर ऐड अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए ब्लॉग मालिक उन कंपनियो से पैसे चार्ज करते है। हर ब्लॉगर का अपना अलग प्राइस होता है और यह ब्लॉग ट्रॉफिक के ऊपर डिपेंड करता है तो इस तरह की बैनर ऐड लगाकर भी आप पैसे Earn कर सकते है। 

FAQ

ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?

ब्लॉग से पैसे कई प्रकार से कमाया जा सकता है और लोग कमा रहे हैं। आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। जैसे की:- आपका ब्लॉग देखने में अच्छा लगना चाहिए। कंटेंट क्वाल्टी अच्छा होना चाहिए। आपके ब्लॉग पर आने वाले व्यूअर को अच्छा लगना चाहिए।  इस तरह से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपने blog को monetize कर पैसे कमा सकते हैं। Blog पर बैनर Ads लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। गेस्ट पोस्टिंग से भी पैसे कमा सकते है। एफिलिएट प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं। इत्यादि।

गूगल से पैसे कैसे कमाए?

आज की समय में Online पैसे कमाने के लिए Google सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। इसका सबसे Impotent Reason है। की Google ने इतने सारे Free Platform Provide करवाए है। जिससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। और आसानी से घर बैठे ही। बिना किसी Investment के Online Money Earn कर सकता है। जैसे की:- डिजिटल मार्केटिंग, affiliate marketing इत्यादि।


Blogging क्या है ?

ब्लॉगर हो या ब्लॉगिन इसे shortened फॉर्म में “blog” के नाम से जाना जाता है। यह एक web page होता है यहां पर आपको अनेकों प्रकार के आर्टिकल और पोस्ट मिलेगा। सीधी और सरल शब्दों में कहें तो दोस्तों blog वह जगह होती है जहां लोग अपनी विचार को सेयर करते हैं। यानि की Blogs लिखने की प्रॉसेस को Blogging कहते है। 

गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये?

बहुत आसन तरीका है ब्लॉग बनाना। ब्लॉगर गूगल की फ्री सर्विस है। जीससे आप अपनी नई ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। और ब्लॉगर पर आज बहुत सारी वेबसाइट बनी हुई है। और वह सभी फ्री की वेबसाइट है। 

ब्लॉग बनाने के लिए पहले आप www.blogger.com पर जाये। और वंहा Create Your Blog पर क्लिक करे। और फिर अपनी Gmail ID से लॉग इन करे। Continue to Blogger पर क्लिक करे। फिर Create New Blog पर क्लिक करे। अधीक जानकारी के लिए विजिट करें ब्लॉग कैसे बनाएं 


हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि ब्लॉगिन क्या है? और ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाते है? अगर ये जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मे शेयर जरुर करें। और इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल जवाब हो तो कॉमेंट जरूर करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।