AD

गुरुवार, 24 जून 2021

Getting Google Adsense approval just got easier. गुगल एडसेंस अप्रुवल लेना हो गया है और भी आसान।

क्या आप भी अपने ब्लॉग या बेवसाइट पर गुगल का बिज्ञापन लगाना चाहते हैं। अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को मॉनिटाईज करना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल होने वाली है। 

Google Adsense approval


और आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहतें है। और आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक भी आ रहा है और 

आप चाहते हैं कि आप उससे कुछ पैसे कमा सकें तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं लेकिन इसके लिए चाहिए कि Google Adsense Approve




आजकल अधिकतर लोग चाहतें है कि वह आनलाईन पैसा कैसे कमाय लेकिन इसके बहुत से तरीके है जैसे कि आप Blogging से भी इनकम सकते हैं Youtube पर वीडियो अपलोड करके भी इनकम सकते हैं, Fiverr पर काम करके, और Mobile App बना कर भी इनकम कर सकते हैं और बहुत से तरीके हैं जिससे की आप ऑनलाइन पैसे इनकम कर सकते हैं।




Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप Affiliate Marketing करके भी इनकम कर सकते हैं। जैसे कि स्पॉन्सर पोस्ट,  स्पॉन्सर्ड ऐड, बैकलिंक देकर  और भी कई तरीके हैं ब्लॉग से इनकम करने का। लेकिन Google Adsense एक ऐंसा तरीका है जिससे की आप बड़ी आसानी से पैसे इनकम कर सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपको  अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Google  Adsense से Approve कराना होगा। इसके बाद ही आप अपनी साइट पर Google Adsense की Ads दिखा कर इनकम कर सकतें है।


बहुत से लोगों को यह समस्या आती है। Google Adsense अप्रूवल की जिसकी वजह से वह लोग डिमोटिवेट हो जाते हैं। और ब्लॉगिन बंद करने की सोचने लगते हैं। और आप यकीन मानिये Google Adsense का अप्रुवल लेना बहुत ही आसान हो गया है। और आप भी बड़ी ही आसानी से adsense का अप्रूवल ले सकतें है। 


आज में आप लोगों के लिए कुछ टिप्स शेयर करूंगा जिनसे आप फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट  के लिए Google Adsense का अप्रूवल ले सकतें है।


1. डोमेन नाम अच्छा होना चाहिए। Google Adsense के अप्रुवल के लिए डोमेन नाम बहुत मायने रखता है। आप जब भी डोमेन नाम खरीदें तो आप टॉप लेवल डोमेन नाम ही इस्तेमाल करें। आप अपनी साइट के लिए .com, .in, .net या अन्य डोमेन इस्तेमाल कर सकते हैं। 


2. कॉन्टेंट अच्छा लिखें quwalti content hona chahiye। Google Adsense का Approval लेने के लिए कम से कम 15 से 20 कंटेंट होना चाहिए।जो कि 1500 से 2000 शब्द की हो। और आप अपने ब्लॉग पर 20 पोस्ट 1000 शब्दों की भी लिख देंगे तो भी आपको Google Adsense का Approval मिल जायेगा। लेकिन आप यह भी ध्यान रखें की Spelling Mistakes या Grammar Mistakes न करें।


3. Image इस्तेमाल करें आप अपने ब्लॉग की पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल करें। आप अपने ब्लॉग के लिए Pixabay, Pixels या अन्य साइट से Copyright फ्री इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग के लिए इस्तेमाल करें। साथ में यह भी चेकिंग करें फ्रि इमेज़ कम युज हुआ हो तो ज्यादा बेहतर रहेगा Google Adsense का अप्रूवल लेने में।


4. Copyright content न हो आप अपने आर्टिकल को खुद लिखें। और आप किसी भी अन्य साइट से आर्टिकल को Copy Past न करें।


5. Page बनाएं आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए 5 Page बनाने होने जो कि हैं। 


1 About Us – इस पेज में आप अपने बारे में और अपने ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी यहां सेयर करें।

2 Contact Us – इसमें आप अपनी संपर्क लिंक सेयर करें। ताकि कोई संपर्क कर सकें।

3 Disclaimer – इस पेज को भी होना जरूरी गुगल एडसेंस अप्रुवल लेने के लिए। आप Online Tool की मदद से इसे Generate कर सकते हैं।

4 Privacy – कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट में इस पेज को होना जरूरी है। खासकर Google Adsense के लिए। इस Page को भी आप Online Tool की मदद से Generate कर सकते हैं। 

5 cookies Policy – इस पेज को भी होना जरूरी गुगल एडसेंस अप्रुवल लेने के लिए।


इन सबके मदद से उम्मीद करता हूं कि आप आसानी से अपना Google Adsense account को approve करा सकते है। यदि आपको approval को लेकर कोई परेसानी हो तो comments सकते हैं।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।