AD

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

पटना स्टेशन पर चला अश्लील वीडियो तो पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट ने कि ट्वीट

पटना जंक्शन पर वीडियो वायरल होने के बाद पोर्न स्टार ने शेयर की एक और एडिटेड तस्वीर, लोग बोले- ट्रेन लेट हो गई, इससे पहले उन्होंने इंडियन ड्रेस में अपनी एक तस्वीर भी शेयर कर वह लगातार भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं। देसी लुक में केंड्रा लस्ट की एक फोटो पर एक ट्विटर यूजर ने पूछा, 'मोहम्मद शमी से कब मिल रहे हो? जिस केंड्रा ने जवाब दिया- "उम्मीद है जल्द ही मिलूंगी मैं उनकी एक फैन हूं."

Patna junction
Kendra lust 


बिहार के पटना जंक्शन पर खुलेआम चलता रहा पॉर्न वीडियो खुलेआम। गलती जिसकी भी हो,उसे होश आते आते यह मामला कुछ ही देर में पूरे देश में छा गया और इसकी गूंज सात समंदर पार उस पॉर्न एक्ट्रेस तक भी पहुंच गई। 

केंड्रा लस्ट ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर कैप्शन में ‘इंडिया’ और हैशटैग ‘बिहार रेलवे स्टेशन’ के साथ शेयर की है। केंड्रा लस्ट के इस ट्वीट पर देसी जनता ने भर-भर कर ट्वीट किए। वही कुछ यूज़र्स ने केंड्रा लस्ट को भारत आने का भी न्यौता दिया।

क्यों सोशल मीडिया पर छाया पटना रेलवे स्टेशन?

इस समय पटना रेलवे स्टेशन सोसल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हु़वा है। इसकी वजह भी खास है। वहां के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जो देखने को मिला, आप सोच भी नही सकते दरअसल, ट्रेन के इंतजार में बैठे लोगों को स्क्रीन पर अचानक ही एडल्ट वीडियो देखने को मिला। कुछ सेकेंड का नहीं, बल्कि पूरे तीन मिनट तक वीडियो चलता रहा। और कुछ ही देर में पटना जंक्शन हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। वहीं अब अमेरिका की पॉर्न एक्ट्रेस केंड्रा लस्ट ने ट्वीट कर सुर्खियां बटोर रही है। 

केंड्रा लस्ट कि ट्वीट  

सोशल मीडिया के अनुसार पटना जंक्शन पर जो पॉर्न वीडियो चला था वो वीडियो केंड्रा लस्ट की थी। एक्ट्रेस केंड्रा लस्ट ने भी ट्वीट किया है। केंड्रा ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए इसे कैप्शन दिया है इंडिया। साथ ही केंड्रा ने अपने ट्वीट के साथ बिहार रेलवे स्टेशन हैशटैग लगाया।

कैसे चला पटना जंक्शन पर पोर्न वीडियो? 

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी किसी कम्युनिकेशन कंपनी को दी गई थी। टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाने के लिए। लेकिन उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। और यहीं से सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। इस घटना से पटना रेलवे स्टेशन और रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने विज्ञापन चलाने वाली कंपनी से संपर्क किया और पॉर्न वीडियो बंद कराया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों ने पूरे मामले को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।



FAQ

केंड्रा लस्ट कौन है?

मिशेल ऐनी मेसन का जन्म 18 सितम्बर, 1978 में हुवा जो की आज के समय में केण्ड्रा लस्ट के रूप में जाना जाता है। वह एक अमेरिकी पॉर्न फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक हैं। केंड्रा ने दो बार मिल्फ परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर के लिए एक्सबीज़ अवार्ड जीता है। उन्होंने मिस बैंगब्रोस "हॉटेस्ट मिल्फ" का खिताब जीता, जिसे 2013 में ट्विटर पर प्रशंसकों द्वारा वोट दिया गया था।

पटना जंक्शन कैसे चला पॉर्न विडियो?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन एवं सूचनाओं के प्रसारण की जिम्मेदारी किसी कम्युनिकेशन कंपनी को दी गई थी। टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाने के लिए। लेकिन उस वक्त कंपनी के कर्मचारी पॉर्न वीडियो देख रहे थे। यही वीडियो रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर भी प्ले हो गया। 

केंड्रा लस्ट की उम्र क्या है?

केंड्रा लस्ट की जन्म 18 सितम्बर, 1978 को मैडिसन हाइट्स, मिशिगन, यूएसए हुवा। वह एक वेबकैम मॉडल के रूप में शुरू करके, 2012 की शुरुआत में वयस्क उद्योग में प्रवेश किया। केंड्रा ने दो बार मिल्फ परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर के लिए एक्सबीज़ अवार्ड जीता है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।