AD

रविवार, 3 मार्च 2024

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल: संपूर्ण जानकारी 2024

आज कल हर कोई ब्लॉगिन से पैसा कमाना चाहता है। चाहे एफीलिएट मार्केटिग से हो या एडसेंस से गूगल ऐडसेंस से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग को मोनेटाइज करना होगा। लेकीन ब्लॉग को मोनेटाइज करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा आपके ब्लॉग पर काम से काम 15 से 20 पोस्ट होना चाहिए। क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए और व्यूअर को यूजफुल लगना चाहिए। आईए जानते हैं विस्तार से google adsense से अप्रूवल कैसे मिलेगा।


Google Adsense aproval
Google Adsense 



गुगल ऐडसेंस अप्रूवल: संपूर्ण जानकारी 2024


आपका भी ब्लॉग को गूगल एडसेंस ने रिजेक्ट कर दिया है। और आप भी Google Adsense के अप्रूवल को लेकर परेशान हैं। तो इसमें परेशान होने की कोई बात नही है technical my friend का टीम आपके साथ है। आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे किस तरीके से Google AdSense का Approval मिलेगा आपको वह भी मात्र दो-तीन दिन में और 100% सफलता के साथ।


TLD Domain यूज करें जल्दी अप्रूवल मिलेगा।

ब्लॉगिन के दुनियां मे कुछ हासिल करना चाहते हैं तो टॉप लेवल डोमेन ही यूज करें, क्योंकि इसी से आपकी ब्लॉग की पहचान होती है। और गूगल एडसेंस की अप्रूवल भी जल्दी मिल जाएगा आपको डोमेन नाम खरीदते समय आप Top TLD Domain ही खरीदें, जैसे की .com, .org, इत्यादि। अधिक जानकारी के लिए आप विजिट कीजिए What is Domain name ? और कितने प्रकार के होते है।


High-Quality Contents लिखें।


ब्लॉगिन की दुनिया में सक्सेसफुल होने के लिए इसे समझना होगा आपको, क्वालिटी कंटेंट को ऐडसेंस की अप्रूवल लेने के लिए यूनिक कंटेंट लिखें। किसी के ब्लॉग से कॉपी ना करें क्योंकि गूगल बहुत ही स्मार्ट और एडवांस हो गया है। उसे बेवकूफ नहीं बना सकते। गूगल से एडसेंस का अप्रूवल लेना है तो कंटेंट खुद लिखे और 1000 से 1500 शब्दों में लिखें।

जरूरी Pages बनाए।

आप अपने ब्लॉग में सबसे पहले जरूरी पेज बना लें जैसे की About, Contact, Disclaimer और Privacy Policy गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेने के लिए यह पेज होना जरूरी है। और आपकी वेबसाइट के लिए भी यह पेज बेहतर है। क्योंकि आपकी वेबसाइट पर आने वाले विजीटर्स को भी लगता है की यह साइट रेसिपॉन्सिबल है। इसीलिए यह पेज नही बनाएं है तो बना लिजिए।

Blog theme रिस्पॉन्सिबल होना चाहिए।


एडसेंस की अप्रूवल लेने के लिए ब्लॉग थीम का भी अहम रोल होता है। आपका ब्लॉग का थीम रेसिपॉन्सिबल और मोबाईल फ्रेंडली के साथ यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। आपको अच्छे थीम के साथ उसे अच्छे से कस्टमाइज भी करना होगा, ब्लॉग के सभी फीचर एड करना होगा मेनू को सही तरीके से सेट करना होगा। यह सब कंप्लीट करने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें।

आपका कोड पूर्ण और सही होना चाहिए।


पहला सर्वोत्तम अभ्यास यह सुनिश्चित करना है कि आपका कोड पूर्ण और सही है। विज्ञापन कोड जनरेट करने के बाद आपको विज्ञापन कोड को अपनी साइट के HTML में डालना होगा। आपको विज्ञापन कोड को हेड टैग में या अपने पृष्ठ के मुख्य भाग के शीर्ष पर रखना होगा।
कृपया कोई बदलाव किए बिना सुनिश्चित करें कि आपने कोड को उसी साइट पर डाला है जिसे आपने अपने ऐडसेंस खाते में जोड़ा है।
वैकल्पिक रूप से आप इसके बजाय सर्च कंसोल में अपनी साइट के स्वामित्व को सत्यापित कर सकते हैं। यदि हमें पता चलता है कि आपने सर्च कंसोल में अपनी साइट सत्यापित कर ली है तो एडसेंस  टीम जाँच करना जारी रखेंगे कि आपकी साइट विज्ञापन दिखाने के लिए तैयार है या नहीं।

दूसरा सर्वोत्तम अभ्यास यह सुनिश्चित करना है कि आपकी साइट पहुंच योग्य है। हम अक्सर उन वेबसाइटों की समीक्षा करते हैं जो बंद हो सकती हैं या ठीक से लोड नहीं हो रही हैं। यही सब कारणों से  एडसेंस टीम इन साइटों की समीक्षा करने में असमर्थ हैं। सुनिश्चित करें कि ऐडसेंस खाते के लिए सिंगअप करने के लिए आपने जिस यूआरएल का उपयोग किया है वह सही है और वैश्विक स्तर पर चल रहा है। 

आप यह भी सुनिश्चित करें कि आप किसी भी क्रॉलर समस्या से बचने के लिए गूगल एडसेंस क्रॉलर को robots.txtfile में ब्लॉक तो नहीं किया हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि robot txt file क्या होता है। 

Robots.txt File गूगल के bots को ये बताते है की आपके Post में क्या Crawl करना चाहिए है और क्या नहीं। और Robots.txt File आपके द्वारा दिए गए कमांड को Search Engine तक भेज देता है। गूगल एडसेंस के अप्रूवल लेने के लिए user agent : Media Partners Google को allow रखें। यूजर एजेंट मीडिया पार्टनर्स गूगल, इसका प्रयोग करके आप अपने Adsense code को विजिटर से छिपा सकते हैं। लेकिन अगर आप इसको disallow करेंगे, तो फिर Google Adsense आपके Blog या Page पर Ads बिल्कुल भी नहीं दिखा पाएगा इसीलिए आपको बेहतर यही होगा कि इसे allow ही रखें।


FAQ


गूगल एडसेंस कितने दिन में मिलता है?

आपकी ब्लॉग जितना seo फ्रेंडली होगा उतना ही जल्दी आपको गूगल एडसेंस की अप्रूवल मिल जायेगा।


क्या अब गूगल एडसेंस की अप्रूवल पाना आसान नहीं है?
जी हां बिलकुल अब गूगल एडसेंस की अप्रूवल लेना आसान नहीं है। आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग में ओरिजनल कंटेंट लिखें क्योंकि गूगल अब स्मार्ट ही गया है। कहीं से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट ना करें क्योंकि गूगल bots सब पाकर लेता है, और एडसेंस का अप्रूवल मिलने में भी प्रोब्लम होगा।

नई वेबसाइट में एडसेंस अप्रूवल कैसे लें?
नई वेबसाइट में अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई करने से पहले 15 से 20 पोस्ट लिखे और यूनिक पोस्ट लिखे। और अपने ब्लॉग को seo फ्रेंडली बनाएं एडसेंस अप्रूवल मिलेगा।

एडसेंस का अप्रूवल कैसे लेना चाहिए?
 
काम से काम 20 पोस्ट होना चाहिए 1500 से 2000 शब्दों मे, टॉप लेवल डोमेन होना चाहिए, क्वाल्टी कंटेंट होना चाहिए। जरूरी पेज होना चाहिए। रेसिपॉन्सिवल थीम होना चाहिए तब आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करें अप्रूवल मिल जायेगा।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।