AD

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

Big Scam expose क्या है? | संदीप माहेश्वरी जी और विवेक बिंद्रा आमने सामने।

आज कल यूटयूब पर काफी जोरों शोरों से चर्चा है SCAM EXPOSE की असल में ये क्या है स्कैम एक्सपोज आज की यह पोस्ट इसी के ऊपर लिखा गया है। इसकी जानकारी भी आप लोगो को होना चाहिए यह स्केमिंग कैसे होती है। हर youtubers ने इस scam expose में अपना अपना अलग ही title में यूज किया है। Business course selling scam expose, तो कोई Course trap | Big scam course business guru's और इस scam expose उजागर कैसे हुआ? 


Sandeep maheshwari vs Vivek bindra
Sandeep maheshwari vs Vivek bindra 



मोटिवेशनल स्कीपर संदीप माहेश्वरी जी को आपलोग जानते होंगे फेमस युटुबर हैं। 28 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है। संदीप माहेश्वरी जी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया 12 दिसंबर को जिसके बाद यूट्यूब पर चर्चा तेज हो गया इस स्कैमिंग की हालाकि इस वीडियो में संदीप जी जिस लड़का से बात कर रहें हैं उस दौरान केवल , एक बड़े युट्यूबर , शब्द का इस्तेमाल हुआ। किसी का नाम नहीं लिया गया था।


फिर इसमें एंट्री हुई मोटिवेशनल स्कीपर डॉक्टर विवेक बिंद्रा की जो बड़ा बिजनेस के एस ई ओ और संस्थापक है। संदीप माहेश्वरी के वीडियो में उन ट्रेडिंग प्रोग्राम्स की बात की गई है जिसमे स्टूडेंट से मोटी रकम लिया जाता है। पेड कोर्स के नाम पर। बाद मे संदीप माहेश्वरी जी ने अपने यूट्यूब कम्यूनिटी में पोस्ट कर बताया कि उन्हें वीडियो डिलीट करने के लिए प्रेशर दिया जा रहा है। दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही संदीप माहेश्वरी जी ने यह भी कह दिए हम इस वीडियो को किसी भी हालत में नहीं हटाएंगे।

संदीप माहेश्वरी यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट  (तस्वीर - यूट्यूब)





 क्या कहा डॉक्टर विवेक बिंद्रा ?

संदीप माहेश्वरी जी के पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा ने भी अपनी यूट्यूब कम्यूनिटी पर पोस्ट में लिखा संदीप भाई आपका लेटेस्ट विडियो देखा बड़े स्कैम का पर्दाफाश  क्योंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शक... 

विवेक बिंद्रा यूट्यूब कम्यूनिटी पोस्ट (तस्वीर - यूट्यूब)


इसके बाद संदीप माहेश्वरी जी और विवेक बिंद्रा दोनो में कम्यूनिटी पोस्ट पर जंग शुरू हो गई संदीप जी ने इस मामले में दो पोस्ट और कर दिए।

आखिर ऐसा क्या है वीडियो में?

 

संदीप महेश्वरी जी इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर बिजनेस मास्टरी नाम से फ्री सीरीज चला रहे हैं। उनके ताजा वीडियो में वो दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं। जो की वह लड़का बताते हैं। कोर्स ज्वाइन करने के नाम पर उन्हें ठगे जाते हैं। वही एक लड़का बताते है। बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बना रहे है। यहां माइंड डायवर्ट करते है सिर्फ उसका प्रोडक्ट सेल करना होता है। पहले कहते हैं की पक्का बिजनेसमैन बनोगे मगर ऐसा कुछ नही होता है। 50000 रुपया में कोर्स लिया। फिर इसे ही औरों को प्रोडक्ट के तौर पर बेचना होता है। यही चीज को मल्टी लेवल मार्केटिंग कहा जाता है।


फिर दूसरा लड़का बोलता है कि उसने 35,000 रुपये देकर कोर्स खरीदा है. इसमें अलग अलग लेवल हैं। उसने भी यही बोला 35000 रुपए देकर कोर्स खरीदा लेकिन एक रूपये का भी कमाई नहीं हुई । साथ ही वह यह भी कहा की एक बड़े युट्यूबर कोर्स को चलाते हैं। झूठ बोलकर झांसे में लिया जाता है। ज्यादातर स्टूडेंट टार्गेट होता है। फिर उसके पास दो तरीके होते हैं, या तो अपना पैसा छोड़ दे, या और लोगों को इससे जोड़े। यह सब सुनने के बाद संदीप माहेश्वरी जी नाराजगी जताते है वे कहते हैं कि ये बड़ा स्कैम चल रहा है।


आप सभी मेरा यह पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट जरूर करें। और कोई दूसरा न इस स्कैम का शिकार हो इसीलिए अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।