AD

गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

SEO क्या है और क्यों जरूरी है। ब्लॉग या वेबसाइट के लिए।

अभी के समय में कोई भी जो ब्लोगिन कर रहा है। या इंट्रेस्ट रखते हैं वो ये जरुर जानना चाहेगा के एस ई ओ कैसे करे या फिर अपने ब्लॉग को SEO friendly कैसे बनाऊं। मैं ये रोज देख रहा हूँ। आजकाल सब इसी के पीछे भाग रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको तो अपने एस इ ओ के बारे मे जानना है। तो घबराए नहीं इस आर्टिकल में मेलिगा आपको सारा जानकारी।

SEO क्या है और क्यों जरूरी है।

इस बात को आप गौर कीजिएगा जब भी आपको या हमें कुछ चीज़ के बारे में जानना होता है तो हम लोग Google का इस्तमाल करते हैं। करते हैं ना उसके उसके बारे में जानने के लिए वही जो है ना Search करने पर हमें लाखों की मात्रा में आर्टिकल (results) मिलता हैं। अब यहां पर भी देखिए उस लाखों आर्टिकल में से जो सबसे बेहतर होते है वही Search में पहले स्थान आता है।


अब आप सोच रहे होंगे की Google हो या कोई दूसरा सर्च इंजन कैसे पता लगाता है की इस आर्टिकल में सही जवाब है। जिसे वो सबसे नम्बर वन आर्टिकल में रखता है। तो मैं बताना चाहूंगा दोस्तों यहीं पर ही एस इ ओ काम आता है। और यही SEO (Search Engine Optimization) ही आपके वेबसाईट के पेज को Google सर्च रेंक में लता है।

What is SEO in Hindi


एस इ ओ क्या है और कैसे करें?

SEO यानिकी Search Engine Optimization जिसके सहायता से आप अपने ब्लॉग की आर्टिकल को Google के सर्च रैंक लाते हैं। और Google अपने सर्च रिजल्ट में उन लिंक को दर्शाता है जी उसे अच्छा लगता है जिसका आर्टिकल अच्छा हैं औरों की तुलना मे उसे ज्यादा चांस होता है रैंक करने की। एस इ ओ की सहायता से वेबसाइट या ब्लॉग को organic Traffic increase होता है इससे वेबसाइट या ब्लॉग की Value बढ जाती है।

एस इ ओ यानिकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन दो तरह के होते है। On Page Seo और Off Page Seo दोनों अलग अलग प्रकार से आपकी website या ब्लॉग पर असर डालता है।

On page seo ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए On Page SEO किया जाता है।

  • आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए यह आपके User पर असर डालती है क्योंकि स्पीड जितनी अच्छी होगी यूजर उतना ज्यादा यूज करेंगे।
  • आपकी वेबसाइट या ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए क्यूकि 75% ट्रैफिक मोबाइल से आता है इसी लिए मोबाइल फ्रैंडली होना जरूरी है।
  • आर्टिकल लिखते समय Meta Tag का इस्तमाल करे Meta Tag आप की पोस्ट से रिलेटेड होना चाहिए और यह जरूरी है।
  • पोस्ट को लिखते समय कीवर्ड्स को हाईलाइट या बोल्ड जरुर करे।
  • वेबसाइट का टाईटल सेंपल और अट्रैक्टिव होना चाहिए ताकि यूजर को टाईटल से ही पता चल जाएगा की यह पोस्ट किस से रिलेटिड है।
  • आर्टिकल के इमेज में Alt Tag जरुर लगाये वह पोस्ट के keyword से मैच होना चाहिए आपकी पोस्ट को रैंक करने में मदद मिलेगी
  • पोस्ट में URL एडिट करते समय उस में अपने Keyword प्रयोग करे वह SEO के लिए काफी अच्छा होता है।
  • पोस्ट को हमेशा काम से काम 800 शब्दों में लिखें यह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए रैंक करने की चांस बढ़ जाती हैं।
  • अपनी पोस्ट को रैंक करने के लिए हैडिंग में H1 टैग का इस्तमाल जरूर करें।

तो ये तरीका है on page SEO का और अब बात करते हैं off page SEO का जौसेकी :-

हमलोग किसी दूसरे से प्रमोट करवाते हैं। उसे बोलते है हमारे पोस्ट को शेयर करो और वो शेयर करता है या हम लोग खुद दूसरे सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं तो यही सब तरीका हूवा off page SEO का और इसी को कहते है off page SEO।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।