आज कल Digital Marketing बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए हर कंपनी भी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए भी digital marketing का अधिकतर इस्तेमाल करती है।
डिजिटल मार्केटिंग |
यह एक नया तरीका है अपने business को बढ़ाने और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बनाती है।
जब कंपनी किसी नये business या फिर किसी नये Product को लॉन्च करती है। तो उसे मार्किट मे पकड़ बनाने के लिए सबसे पहले जरूरी होती है उसकी marketing क्योंकि यही एक तरीका है जिसे उसे ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।
पहले क्या होता था हर बड़ी कंपनी अपने marketing बनाने के लिए TV, newspaper, magazines, radio, Poster इत्यादि जैसे संसाधनों का उपयोग करती थी। लेकिन अब तो समय के साथ marketing करने के तरीकों में भी बदलाव हो गया है।
लेकिन अब तो internet ही दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन गई है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का ही इस्तेमाल करती है। और इसी को digital marketing कहते है।
Digital marketing कई प्रकार के होते हैं।
SEO (Search Engine Optimization)
यानिकि अपने Content को Search Engine के According Optimize करना इससे क्या होता Search Engine को आपके Content को पहचानने में आसान होता है। ताकि वह Search Result में दिखा सके, SEO करने के लिए आपके पास एक Blog या Website का होना जरूरी है क्योंकि यही वह जगह है जहां पर आप Content लिखने की सुविधा मिलती है। और उस Content को आप Internet पर Rank कर सकतें है।
SMM (Social Media Marketing)
Social Media यहां पर आजकल हर व्यक्ति एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ है। क्योंकि आजकल ज्यादा लोग Social Media Sites का इस्तिमाल करते हैं। इसीलिए आपको लोगों तक पहुंचने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने Product की Information को social media पर Share करें और वह लोगों तक आसानी से पहुंच जाती है।
और साथ ही Social Media Sites आपको Advertisment की सुविधा भी देती है। ताकी आप थोड़े पैसे Invest करके Targeted Audience तक अपने Product को आसानी से पहुंचा सकते हैं।
Email Marketing
यदि हमें किसी को कोई Message देना होता है। तो वहां भी Internet के सहयोग से तब हम Email का इस्तिमाल करते है। आप Email के सहयोग से भी अपने Product का मार्केटिंग भी कर सकते है। आइए जानते है कैसे email marketing karte hai
आपको अपने Email में Product से संबंधित Information को लिखना है और साथ में कुछ Images को भी एड कर देना है जिससे User को आपके Product के बारे में समझने में आसानी हो।
तो इस तरह आप आसानी से Email marketing के सहयोग से Marketing करके अपनी से सेल कर सकते हैं।
Affiliate Marketing
यानिकि Commission लेकर Product को बेचना इसमें अगर आप किसी Product को दूसरे लोगों से बेचना चाहते हैं तो आपको एक Affilitate Program Generate करना होता है। ताकि आप जब भी कोई product बेचते हैं। तो Company से आपको कुछ Commission मिलेगा। और इसे कहते हैं affiliate marketing।
Affiliate marketing क्या है और कैसे यूज करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।