AD

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं | how to increase traffic to blog

आजकल हर कोई चाहता है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे आएगा क्या करें। और विजिटर का दिल कैसे जीते।

यदि आपके ब्लाग पर भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है। तो आज के इस पोस्ट में ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं मे आपका साड़ी डाउट किलियर हो जायेगा। क्योंकि ब्लॉगिंग की दुनिया में अक्सर ब्लॉगर, ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए प्रतिदिन मेहनत करते है। मैं बताना चाहूंगा दोस्तों आज की यह पोस्ट आपको यूजफुल होने वाला है।

How to increase traffic to blog

अक्सर ब्लॉगर करते क्या हैं शुरुआत में ही अपने ब्लॉग को सुंदर बनाने में अधिक समय बर्बाद कर देते है और बिना किसी रिसर्च के ब्लॉग पर पेज बना लेते है और पोस्ट कर देते हैं। ऐसे में होता क्या है आपका समय बर्बाद होता है और ट्रैफीक भी नही आती है। किसी भी विषय पर पोस्ट लिखने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर लेना चाहिए फिर पोस्ट लिखें या पेज बनाएं।

ब्लोग या वेबसाईट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

आजकल इंटरनेट पर ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के कई तरीके मिल जायेगा लेकिन उन सभी तरीके को एक लेख में पूरा कर पाना बहुत ही कठिन है इसलिए में आपको वही तरीके और सीक्रेट बताऊंगा जो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होता है।

क्वाल्टी कॉन्टेंट

सबसे पहले आपके ब्लॉग में क्वाल्टी कॉन्टेंट होनी चाहिए ऐसा नहीं होता है तो क्या होता विजिटर आपके ब्लॉग के पोस्ट तक आएगा और उसे कॉन्टेंट में कुछ खास नहीं मिला तो रिटर्न हो जाता है। और उससे आपका ब्लॉग का बाउंस रेट भी बढ़ जायेगा। क्यूंकि उनकी तलाश Quality Content होती है। इसीलिए मैं बताना चाहूंगा कि आपभी क्वाल्टी कॉन्टेंट लिखें और SEO Friendly कंटेंट होंगे तो आप google से भी ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं।

ब्लॉग प्रोफेशनल बनाएं।

आपका ब्लॉग सुन्दर होना चाहिए ताकि पढ़ने वाले को बोरिंग ना लगे। उसको बार बार पढ़ने का मन करना चाहिए ऐसा सुंदर बनाइए। जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट भी कम होगा और एवरेज टाईम ऑन पेज भी बढेगा इन दोनों चीज़ो के बहेतर होने से आपका Blog Search Engine में ज़रूर Rank करेगा तो आपके ब्लॉग पर Traffic भी बढेगा। 

यदि आपका ब्लॉग Blogger Blogspot पर बना है तो घबराने की बात नही है आपको Google पर आसानी से Professional Templates मिल जायेगी है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को सुन्दर और प्रोफेशनल बना सकते है। और यदि आप Wordpress का इस्तेमाल करते है तो भी आप बहुत ही आसान है क्यूंकि वर्डप्रेस ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको Free Themes मिल जाती है जिनको आप Plugin के सहयोग से डिजाइन कर सकते है। 

कीवर्ड रिसर्च

ब्लॉगर कोई भी हो नया हो या पुराना हो अपने पोस्ट मे कीवर्ड जरूर यूज करें। कियोकी आपका पोस्ट को Google में Top में रैंक लाने और SEO करने के लिए Keyword Research की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। Keyword Search में आप समय देकर अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कीजिए। बिना Keyword Research के हमलोग ये नहीं जान सकते के हम अपने ब्लॉग को किस Keyword के लिए Optimize करे। जिससे हमारे ब्लॉग पर ज़्यादा से ज़्यादा विजिटर आए। किसी भी ब्लॉग या वेसाइट पर organic search से लाखों विजिटर ट्रैफिक आते है। और किसी में बहुत कम आता है। क्योंकि आपके द्वारा use किए जाने वाले keyword Basically keyword आपके post को targeted audience के पास पहुँचाने में मदद करता है। और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आते हैं।

आर्टिकल

अक्सर देखा होगा कि जो पोस्ट लम्बे होते हैं यानिकि जो ज्यादा शब्दों में लिखा होता वो गूगल जैसे सर्च इंजन में अच्छी रैंक होती है। इसीलिए आप लोग भी ध्यान रखें आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शब्दों में लिखें काम से काम 1500 से 2000 शब्दों में लिखें उसमे कीवर्ड यूज करें आर्टिकल अच्छे टॉपिक पर लिखें। क्योंकि आर्टिकल जितना लम्बा होगा कीवर्ड भी हम उतना ही ज्यादा यूज करेगें उससे क्या होता है हमारा आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में अच्छी रेंक प्राप्त करने योग हो जाता है।

सोशल मीडिया

आजकल बड़े बड़े ब्लॉगर ट्रैफिक लाने के लिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट को भी यूज करते हैं और अच्छी खाछी ट्रैफिक भी आती है इसीलिए आप भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बना लें और अपने यूजर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने का अनुरोध करें। और आपको अपने पोस्ट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट को रोजाना पोस्ट करना होगा। 

बैकलिंक

आप लोग अकसर पोस्ट मे देखें होंगे और पढ़े होंगे कि बैकलिंक्स बनाने से डोमेन अथॉरिटी बढ़ती है। और साथ ही बैकलिंक्स से ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लाया जाता हैं। यदि डोमेन अथॉरिटी की बात करें तो ब्लोग पर जितनी ज्यादा डोमेन अथॉरिटी होगी उतनी ही आपकी Post Search Engine Result Page में रैंक करेगी जिससे हमारे पोस्ट पर Organic Traffic आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि backlink के लिए क्या करें तो सिम्पल सी बात है Backlink build करने के लिए आप Guest पोस्ट लिखें और अपनी पोस्ट से संबंधित वेबसाइट पर Comment करें। ब्लॉग पर quality content लिखें उस से भी backlink मिलता है। अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़े बैकलिंक क्या है ?

सवाल & जवाब

आज कल बड़े बड़े ब्लॉगर इस तरीके का काफी इस्तेमाल करते हैं। आप भी अपने ब्लॉग से संबंधित Question & Answer वेबसाइट ज्वाइन कर ट्रैफिक ला सकते हैं। क्योंकि इन वेबसाईट पर बहुत से लोग सवाल पूछते हैं जिनका जवाब आप अपनी वेबसाइट के लिंक से दे सकते हैं। इस तरह आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगेगा । और इस वेबसाईट से मिलने वाला backlink high quality होती हैं। और आपके डोमेन अथॉरिटी पर बहुत अच्छा रेस्पॉन्स होने से आपकी वेबसाइट की रैंक होने लगती हैं। और आपको Article लिखने के लिए topic भी इन वेबसाईट से मिल जायेगा जिसके बारे में लोग सर्च करते है। यहाँ से मिलने वाला ट्रैफिक आपकी ब्लॉग से संबंधित हो सकता है। और आपको अपने user के behavior को समझने का मोका मिलता है। और आप Quora site को join कर सकते है, मैं भी इसका यूज करता हूं।

ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

मैं उम्मीद करता हूं की यह पोस्ट आपको यूजफुल लगा होगा और आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं जाए इसके बारे में कुछ नया सीखने को मिला होगा। दोस्तों मै यही कहूंगा कि आप भी इन सभी तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें।जो मैंने आपको बताया हूं जिनके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा। क्योंकि बड़े से बड़े ब्लागर भी यही तरीका का यूज करते हैं और अपनी ट्रैफिक जनरेट करते हैं।

दोस्तों मेरा सिर्फ एक ही सिद्धांत है कि मेरे साथ-साथ आप सभी भी Grow करें। और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को share जरुर करें और follow button पर Click करकें हमारा साथ दे।


अपना कीमती समय निकल कर यह पोस्ट पढनें के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।