AD

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

Google भी लेकर आया है अपना AI चैटबॉट अब ChatGPT को देगा टक्कर।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है। बहुत ही कम समय में ChatGPT ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। और लोगों ने भी ChatGPT को काफी पसंद किया है।

Google AI
google chat bot 



Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट, ChatGPT को नवंबर 2022 में लाया गया था। और यह आते ही काफी वायरल हो गया है। आप चैटबॉट के साहयता से अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते और यह चैटबॉट इंसान की तरह आपको जवाब दे सकता है। ChatGPT इतना लोकप्रिय कैसे हुवा बड़े बड़े ब्लॉगर यूट्यूबर अपनी कंटेंट बनाने में ChatGPT का यूज किया है और करते हैं। खबर यह भी आ रही है की गूगल भी अपने नए AI आधारित चैटबॉट को लाने जा रहा है। जो की Microsoft के चैटबॉट को टक्कर देगा।


Google की चैटबॉट सेवा शुरू

Google अपने सर्च इंजन के साथ-साथ डेवलपर्स के लिए एक चैटबॉट सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी बीते सोमवार को अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह एक AI आधारित चैटबॉट ला रहे है। जिसे बार्ड (Bard) नाम दिया गया है। सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग यह भी में बताएं है कि नया कॉन्वर्सेशनल AI सेवा बार्ड लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लिकेशन (LaMDA) पर काम कर सकता है। 

ChatGPT सभी को पीछे छोड़ते हुए।

वहीं अब बात की जाए ChatGPT Microsoft की निजी कंपनी OpenAI ने नवंबर के अंत में इसे जनता के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया, लेकिन अब कंपनी ने यूएस यूजर्स के लिए 20 डॉलर के सब्सक्रिप्शन शुल्क पर चैटजीपीटी प्लस सेवाएं शुरू की हैं। चैटजीपीटी टिकटॉक और इंस्टाग्राम को पीछे छोड़ते हुए इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर एप्लिकेशन बनने के लिए खबरों में रहा है। बता दें कि ChatGPT के लॉन्च के दो महीने बाद जनवरी में 100 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब देखना यह है कि Google भी लेकर आया है अपना AI चैटबॉट अब ChatGPT को देगा टक्कर।


You can earn lakhs of rupees from this top 5 skill.


FAQ


1. चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Microsoft के OpenAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित चैटबॉट, ChatGPT को नवंबर 2022 में लाया गया था। जिसका आधिकारिक वेबसाइट है  openai.com 


2. ChatGPT Kya hai in Hindi?

ChatGPT यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की ai जिसके साहयता से अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते और यह ChatGPT इंसान की तरह आपको जवाब दे सकता है। इसकी मदद से लोग मिनटों में किसी टॉपिक के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


3. ChatGPT इतना लोकप्रिय कैसे हुवा?

बहुत ही कम समय में ChatGPT ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। और लोगों ने भी ChatGPT को काफी पसंद किया है।

बड़े बड़े ब्लॉगर यूट्यूबर अपनी कंटेंट बनाने में ChatGPT का यूज किया है और करते हैं।


4. ChatGPT काम कैसे करता है?

Chat GPT एक प्रकार का Chat Bot है जो Artificial Intelligence (AI) के आधार पर काम करता है। यह रीयल टाइम चैट करता है जो मनुष्यों जैसा टू वे कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस देता है। अभी यह अंग्रेजी भाषा में काम करता है। लेकिन भविष्य में और भी अनेक भाषाओं में यह काम कर सकेगा।


5. ChatGPT से नुकसान क्या है?

ChatGPT से ली गई कंटेंट गूगल पोस्ट करते हैं तो आपकी पोस्ट को गूगल टॉप रैंक में शामिल होने की चांस काम हो जाती है। क्योंकि गूगल जो बोट है आपकी आर्टिकल को चेक करता है। वहा उसको किसी भी प्रकार का कॉपी या डुप्लीकेट कंटेंट पाया जाता है तो वह आपकी पोस्ट को रैंक नही करेगा। हालाकि ChatGPT की पेड वर्जन में यह प्रोब्लम नही होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।