AD

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

How to get your blog in google search. | अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में कैसे लाए।

क्या आपका भी ब्लॉग गूगल सर्च में नहीं आ रहा है। तो ये पोस्ट आपके लिए है। आप कैसे अपने वेबसाइट को Google Search में ला सकते हैं ? अधिकतर नए Blogger और WordPress वालों को यह समस्या आ रही है। जिससे उनका मनोबल टूट जाता है। क्योंकि उनका वेबसाइट Google Search में नहीं आ रहा है। जिसके वजह से उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी नहीं आ रहा है तो इसी समस्या का समाधान है इस पोस्ट में आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी इसमें हमने हर एक बात को बारिकी से बताया है की आप कैसे अपने वेबसाइट को Google Search में ला सकते हैं और मेरा विश्वास है की इस पोस्ट को पूरा पढने के बाद आपकी समस्या पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगी।

How to get your blog in google search.


Google Search में नही आने का मुख्य कारण क्या है ?


सबसे पहले तो आपको इस समस्या से डिमोटिवेट होने की जरुरत नहीं है। उस समस्या का निदान कैसे करना है उस पर रिसर्च करें। डिमोटिवेट होने से समस्या का समाधान नहीं होगा। 


1. सबसे पहले तो हम लोग अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल ( Google Search Console ) में सही तरीका से जोड़ नही पाते हैं जैसे-तैसे वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ तो लेते हैं। जिसका परिणाम हमे मिलता है वेबसाइट गूगल सर्च में नहीं आता है।


2. दूसरा है अपने वेबसाइट को Google Search Console में जोड़ते समय verify नहीं करते हैं। इन सब छोटी छोटी गलती से भी वेबसाइट सर्च में नहीं आता है।


3. तीसरा है सही जानकारी नहीं मिलने के कारण अपने वेबसाइट को Google Search Console में index नहीं पाते हैं जो की जरूरी है। गूगल सर्च इंजन के लिए।


4. चौथा है आपको अपने ब्लॉग या वर्डप्रेस में robots.txt file नहीं लगाया होगा और अगर लगाया होगा तो गलत भी हो सकता हैं। जिसके वजह से भी गूगल सर्च कंसोल में प्रॉबलम होती हैं।


यही सब मुख्य चार कारणों से हमारा वेबसाइट Search में नहीं आ पाता है सर्च में नहीं आने की वजह से ट्रैफिक भी नही आती हैं।


मीडियम की सहायता से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं


कैसे सर्च मे लाये अपने वेबसाइट को ?


आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट को सही ढंग से Google Search Console में जोड़ना होगा और अपने वेबसाइट को Google Search Console में verify करना होगा। क्योंकि Google, दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और आज कल हर कोई चाहता है अपनी वेबसाइट को Google में show करना। गूगल सर्च में दिखे।



सबसे पहले आप अपने Google Search Console में जाए। और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।


वहां के right side पे आपको “ADD A PROPERTY” का button मिलेगा वहां click करिए। जैसे कि आप इमेज में देख रहे हैं।
यहाँ पर आपको अपने website का URL एड कर के “Add” बटन में click करना है। जैसे कि ईमेज में दिखाया गया है।
यह पर आपको अपने website की ownership verify करना है। लाल घेरा में आपको दिख रहा HTML कोड हैं अपने website के थीम एडिटर में जाए और <head> सेक्शन में एड करें या <body> सेक्शन के पहले एड करें फिर वापस सर्च कंसोल में आ के वेरिफाई पर क्लिक करें। जैसे की इमेज में दिखाया गया है। इस तरह से आपका वेबसाइट गूगल में वेरिफाई हो गया है। कई बार समय भी लगता है। इससे घबराएं नहीं थोड़ा इंतजार करें।

कैसे इंडेक्स करे अपने वेबसाइट को?

Google serch cansol एकाउंट ओपन करें अब यहां पर आपको बायीं तरफ दिए गए sidebar थ्री लाइन पर क्लिक करने से आपको कई सारे ऑप्शन मिलेगा उसमे में URL inspection पर क्लिक करें जैसे कि ईमेज में दिखाया गया है।





अब यहां पर बॉक्स में अपनी साईट का यूआरएल paste करें। जैसे कि ईमेज में दिखाया गया है।





जैसे की मुझे डालना होगा तो मैं अपनी वेबसाइट का लिंक https://www.research09.com एड करूंगा इसी तरह आप भी एड करें

अब enter बटन दवाएं और थोड़ा सा कुछ सेकंड प्रतीक्षा करें




प्रतीक्षा करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा जैसे की आपको इमेज में दिखाया गया है। यह पर Test Live URL पर क्लिक करें। थोड़ा सा प्रतीक्षा करने के बाद आपको URL is Available to Google हरा रंग में लिखा हुआ मिलेगा।

यह पर आप Request indexing के बटन पर क्लिक करे जैसे कि ईमेज में दिखाया गया है।





इस तरह से आपका वेबसाइट Google Search में आने के लिए request भेज दिया गया है। अब गूगल के Bots आपके नए Page को Crawl चेक करेंगे। आपका Webpage किस बारे में है। किस प्रकार का है।

Crawling करने के बाद google को लगेगा आपका आर्टिकल यूजफुल है। तभी वह आपके Webpage को Index करेंगे।


उम्मीद करता हूं मेरा ये पोस्ट पढ़ने से आपको समझ में आया होगा गूगल सर्च कंसोल कितना जरूरी है। ब्लॉगर के लिए अब आप अपने वेबपेज के गूगल सर्च ला सकते हैं। मेरा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट करना ना भूलें और अपने फ्रेंड के साथ भी शेयर करें।



FAQ


ब्लॉग को गूगल पर कैसे लाये ?


ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने के लिए आपको सबसे पहले google search cansol के बड़े में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप अपने ब्लाग हो या वेबसाइट सर्च में ला सकते हैं। क्योंकि सर्च कंसोल की सहायता से ही आपका वेबपेज गूगल में इंडेक्स होगा। तभी आप अपने ब्लाग को गूगल में ला सकते हैं।


गूगल पर सर्च क्यों नहीं हो रहा है?


अक्सर नए ब्लॉगर को यह प्रॉब्लम होता है सर्च में नहीं आने का कारण हो सकता आपका ब्लॉग सर्च कंसोल में इंडेक्स नहीं हुआ हो। आपने keyword सही से नहीं यूज किया हो। या फिर अपने काम शब्दों में आर्टिकल लिखा हो। इन सभी प्रॉब्लम से भी वेबपेज गूगल सर्च में नहीं आता है। पहले सर्च कंसोल में चेक कीजिए आपका peag इंडेक्स किया या नहीं।


Google serch cansol क्या है?


सर्च कंसोल को पहले वेब मास्टर टूल के नाम से जानते थे। अब वही गूगल सर्च कंसोल हो गया है। इस सर्च कंसोल के सहायता से आप अपने ब्लाग को गूगल में इंडेक्स कर सकते हैं। आप अपने ब्लाग पर नजर रख सकते है। कौनसा peag कहा रैंक हो रहा है देख सकते हैं। किस देश से कितना ट्रैफिक आ रहा है देख सकते हैं। और भी बहुत कुछ है इस गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लाग को गूगल सर्च में लाने के लिए आपको इसी सर्च कंसोल को यूज करना होता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।