दोस्तों आज की यह पोस्ट आप के लिए काफी यूजफुल होने वाली है। आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप घबराइए नहीं आप Social Media से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आ सकते है। और बड़े बड़े ब्लागर भी यही तरीका अपनाते है। तब जा के उसके ब्लोग पर ट्रैफिक आती हैं। आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी शेयर कर रहा हूं जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है।
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं how to increase traffic on blog |
दोस्तों उस वेबसाइट का नाम मीडियम (medium) है यह एक अमरीकी आर्टिकल पब्लिशिंग साइट है इस वेबसाइट को यूज कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए। कैसे तो आइए जानते है मीडियम ( Medium) के बारे में।
मीडियम क्या है
Medium यह एक अमरीकी ऑनलाइन आर्टिकल पब्लिशिंग वेबसाइट है जहां आप भी अपने आर्टिल्स पब्लिश कर सकते है और यह से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक और बैकलिंक भी बड़े आसनी से ले सकते है। और Medium से ट्रैफिक लाने के लिए सबसे पहले आपके पास Medium पर एक अकाउंट होना चाहिए।
आइए जानते हैं medium पर अकाउंट कैसे बनाएं
Medium पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। आपको कुछ सिंपल तरीको को अपनाना है जिनके सहयोग से आप अपना अकाउंट बना सकते है।
पहले आप Medium को ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक आपको यहाँ मिलेगा Medium ओपन करने के बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है
क्लिक करते ही आपके Gmail स्लेक्ट करे आप जिस Gmail Id से अपना अकाउंट बनाना चाहते है। उसे Gmail को चुन लें चुनने के बाद आपको एक नए पेज पर Redirect हो जाएगा। और यह पर आपको email वेरीफाई करना होगा मीडियम की तरफ से ईमेल आया होगा उस मे छः अंक का कोड होगा उसे डालकर वेरीफाई कर लें। वेरीफाई होते ही आपकी अकाउंट मीडियम पर क्रिएट हो जाता है। अब आप सेटिंग में जाके अपना इस ब्लॉग को प्रोफेसनल बनाने के अपनी डिटेल्स एड कर सकते हैं।
अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चूका है लेकिन अभी आपको पोस्ट नही करना है। आप कुछ आर्टिकल पढ़े और कुछ लोगो को फॉलो करें मीडियम पर पहले से भी आर्टिकल है। जो आपको अच्छा लगे उसे आप फॉलो करें फिर उसके बाद आप अपनी आर्टिल्स को पोस्ट करें।
आर्टिकल कैसे पोस्ट करें।
मीडियम पर आर्टिकल पोस्ट करने के लिए आप पहले अपने ब्लॉग में जो आर्टिकल आपने पोस्ट की है। उस से संबंधित पोस्ट तैयार कर लेना है। और वह पोस्ट लगभग 500 शब्दों मे होना चाहिए।
पोस्ट तैयार हो जाने के बाद आपको अपने मीडियम के अकाउंट में आ जाना है अकाउंट में आने के बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर नीचे Write A Story पर क्लिक करें और आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां पर आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेगा पहला Title लिखने का दूसरा अपनी स्टोरी लिखने का पहले तो आप title लिखे पोस्ट से संबंधित हो जिससे आपका पोस्ट देखने में अच्छा लगे। फिर स्टोरी जो आपने तैयार किया है वो यहां tell story मे कॉपी कर पेस्ट करदे या लिख सकते है। और आप चाहे तो अपनी Story में Images भी लगा सकते है। आपका पोस्ट तैयार होने के बाद आपको सबसे ऊपर Publish बटन दिख रहा होगा आप उस बटन पर क्लिक कर आप अपनी पोस्ट को Publish करे।
इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे मीडियम क्या है और इस पर आईडी कैसे बनाते हैं और पोस्ट कैसे करते है।
आइए अब जानते हैं medium से ब्लोग पर ट्रैफिक कैसे ले जाएं। मैं बताना चाहूंगा यदि आप चाहते है ब्लॉग पर भी मीडियम से ट्रैफिक आये तो यह जानकारी आपके लिए है।
ट्रैफिक कैसे लाएं medium से ब्लॉग पर।
आप मीडियम पर पोस्ट लिखे और उसमे अपनी ब्लॉग पोस्ट का लिंक लगाएं। डायरेक्ट लिंक नही लगाना है आप जिस टॉपिक पर पोस्ट लिख रहें हैं उस से संबंधित ही लिंक एड करें। ताकि विजिटर को लगे की हां ये भी पढ़ना चाहिए। या फिर आप अपने पोस्ट में आपको थोड़ा सा Introduction देना है और कुछ जानकारी देना है और आखरी में जहाँ पोस्ट ख़त्म होता है। वहा आप लिख सकते है की अधिक जानकारी हेतु यहां क्लिक करें। तो इस तरह यूजर medium से आपकी ब्लॉग पर पहुंच जाएगी और आपके ब्लॉग की पोस्ट को भी अच्छा लगेगा तो जरूर पढ़ेंगे। इसी लिऐ आप अपने आर्टिकल को इस प्रकार से लिखना है की यूजर आपके आर्टिकल को पूरा पढ़े बिना ना जाए। और
इस तरह से आप बैकलिंक भी ले सकते हैं medium से और अपनी ब्लॉग पोस्ट को रेंक कर सकते हैं।
HashTag इस्तेमाल कैसे करें
अपनी पोस्ट को पब्लिश करने से पहले आपको पोस्ट से सम्बंधित कुछ Hashtag का इस्तेमाल भी करना जरूरी है जिससे आपकी पोस्ट को जल्दी से रैंकिंग मिलेगी जैसे की ये पोस्ट जो अभी आप पढ़ रहे हैं तो मेरा ये पोस्ट ब्लॉगिन से संबंधित है। #Blogging #Seo कुछ इस तरह के Hashtags का इस्तेमाल करेगें। और यह Tags इस्तेमाल करने का ऑप्शन आपको पोस्ट को पब्लिश करते है उस समय इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Medium से ट्रैफिक लाने के लिए इन बातो को ध्यान रखें।
- Articles सही से लिखें
- Articles में Internal Link एड करें
- आर्टिकल्स में Images जरूर लगाएं
- अपनी वेबसाइट के Backlinks बनाये
इसी प्रकार से आप अपने कॉन्टेंट को मीडियम पर कंटिन्यू पोस्ट करेंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरूर आएगा और आप Earning अच्छी खासी कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको यूज फुल लगा होगा तो लाईक शेयर कॉमेंट जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।