AD

शनिवार, 8 जनवरी 2022

गांव में पैसा कैसे कमाएं। | how to earn money in village

करोना काल में यदि आपकी नौकरी चली गई है और कमाई का कोई कोई रास्ता नहीं है तो फिर एक ऐसा काम है जिसे करके आप महीने में कम से कम एक अच्छी इनकम कर सकते है। शॉर्ट वीडियो ऐप्स से आप हर महीने अच्छी इनकम कर सकते है। क्योंकि जब से लॉकडाउन लगा है गाँव में बहुत से लोग बेरोजगार हो गया है। आजके इस पोस्ट में आपलोग सीखेंगे की गांव में पैसा कैसे कमाएं।
How to earn money in village


गांव में रहकर बना सकते हैं शॉर्ट वीडियो

गाँव का हरियाली कौन नही पसंद करता है आप अपने गाँव की विडियो रेकॉर्ड करके उसे शॉर्ट विडियो प्लेटफार्म जैसे एप्प पर डाल सकते है। और इससे आपके फॉलोर बढ़ेंगे जिसके बाद आप ब्रांड स्पोंसर (प्रचार) करके पैसे कमा सकते है।

आज के समय मे बड़े बड़े ब्रांड्स कम्पनी भी शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को खोज रहे है। अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए। इससे शॉर्ट वीडियो बनाने वाले और उपभोक्ताओं दोनों की ही उत्साह बढ़ रही है। क्योंकि शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म कंपनियों के अपने टारगेट ऑडियंस से जुड़ने और उनसे इंटरएक्ट करने का काफी अच्छा विकल्प हो सकता है और अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेज को खासतौर पर छोटे शहरों और गांवों मोहला में भी ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है।



यदि आप दिन भर में पांच ही शॉर्ट वीडियो बनाकर के अपलोड कर देते हैं तो इस हिसाब से हर महीने लगभग 150 वीडियो बनाकर अपलोड करलेंगे। तो मान लीजिये कंपनियों के हिसाब से लोग इस तरह से 50 हजार रुपये से लेकर के एक लाख रुपये तक इनकम कर सकते है। हालांकि स्टार्टिंग में कमाई होने में समय लगता है लेकिन आपको अपने नए-नए तरीका (idea) पर काम रेगुलर रखना है।जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर हो जाएगा तो आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी। जैसे कि : मित्रों (Mitron), बोलो इंडिया (Bolo Indya), रोपोसो (Roposo) और एमएक्स टकाटक (MX Takatak) जैसे स्वदेशी शॉर्ट वीडियो ऐप्स गांव में शहर में लोगों के बीच काफी फेमस है। और इसके साथ यूट्यूब (Youtube) ने भी अपना शॉर्ट वीडियो ऐप लॉन्च कर दिया है। और आप लोग इस तरह गांव में शॉर्ट वीडियो से पैसा कमा सकते है।


यदि बात की जाए MX TAKATAK की

एमएक्स टकाटक (MX Takatak) एमएक्स प्लेयर (MX Player) का शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप है। जिसके पास 4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है। इस प्लेटफॉर्म पर टिकटोकर्स जीमा आशी भी शामिल है। यहां पर शॉर्ट वीडियो बनाकर के कमाई कर सकते है। और बहुत ऐसी यूजर है जो गांव से है और अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं।



कुछ नए शॉर्ट वीडियो एप है जहां पर अभी कंप्टीशन काम है और आपके जल्द ही फॉलोअर भी मिल जायेगा।


नंबर 1 लाइफस्टाइल वीडियो और शॉपिंग ऐप | मेड इन इंडिया | 8 भारतीय भाषाओं में


जीतें: इन-ऐप प्रतियोगिताओं के माध्यम से पैसा कमाएं और पुरस्कार जीतें!


Install now



Game खेलकर भी आप कमाई कर सकते है।
यदि आप एक अच्छे Player है। कोई Game को आप अच्छी control में खेल सकते है तो भी  आप बड़े आसानी से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। 




Install now



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।