AD

बुधवार, 30 सितंबर 2020

How to make bigrock | bigrock क्या है?| Bigrock में account कैसे बनाएं।

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी bigrock के बारे में जानकारी चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इसके साथ ही आज की पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे की Bigrock क्या है ?


Bigrock domain name


दोस्तों Bigrock एक बहुत ही बढ़िया और भरोसेमंद कंपनी है जो की Domain , Hosting & SSL Certificate Sell करती है। और आप Bigrock पर अपना Account बनाना चाहते है तो आपका मेन मकसद होगा इससे Domain , Hosting या फिर SSL Certificate purchage करना।


तो चलिए Bigrock Company के बारे में थोड़ा Introduction जान लेते है।

Bigrock क्या है?

Bigrock एक Indian Domain & Hosting Seller Company है जिसका Founder है Bhavin Turakhia जी। इसे 2010 में start किया। और इसका Headquarters मुंबई में है। इसका Toll free number है 1800-266-7625 / 022-6720-9001 जो की 24 / 7 हमेशा open रहता है। इसके साथ ही इनके पास Live Chat की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप इनसे डायरेक्ट Online Chat कर सकते है। और ये लोग अपनी Services में लगातार सुधार कर रहे है। ताकि ये लोगो को एक Good & Honest Services मिलें।


क्या आप भी Domain खरीदने के बारे में सोच रहे है? तो मैं आपको यही Suggest करूँगा की आप Bigrock से ही Domain और Hosting ख़रीदे क्योकि ये अपने Customers को Services के साथ साथ विश्वास भी देतें है। bigrock.in

यह भी पढ़ें     Bigrock से domain कैसे खरीदें।

हमें अपने Blog को एक Professiona Blog बनाने के लिए Domain Name की जरुरत होती है। Domain Name खरीदने या Register करने के लिए हमें Domain Selling Site पर जाना पड़ता है


Bigrock में account कैसे बनाएं।

  • सबसे पहले आप bigrock की Official वेबसाइट पर जायें या आप निचे दिए गए Button पर Click करके भी जा सकते हैं


  • अबआपको ऊपर कोने में एक Login/SignUp का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको एक बार क्लिक करें


  • Login/SignUp पर click करते ही एक page open होगा जिसपर आपको Bigrock Account में Login करने का एक Area दिखाई देगा। उसके नीचे यदि आप ध्यान से देखेंगे तो Login वाले Option के पास ही निचे ‘Create an Account’ का ऑप्शन दिया गया होगा। बस इसी ऑप्शन पर आपको click करें।


  • अब आपको SignUp पर Click करते ही Bigrock पर New User Registration का Form Open हो जायेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल Fill Up करना है। 

जैसे कि :- Name , Email , passward , mobile number , address , इत्यादि यह सब details भरने के बाद उसी page पर निचे आपको एक छोटा सा Tick Box दिखाई देगा। आपको उस tick box में tick कर देना है।

फिर REGISTER पर क्लिक करें।


Register पर क्लिक करते ही आपके द्वारा डाले गए Email Id पर Bigrock Team की तरफ से एक Message जायेगा जिसे आपको Verify करने वाली।

अब आप email open करके verify email पर क्लिक करे।


ऐसा करते ही आपका Bigrock Account Successfully Verify & Activate हो जायेगा। और आप अब अपना bigrock account login कर सकते हैं।


आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो comments जरुर करे।


यह भी पढ़ें

Blogspot blogs के लिए कस्टम डोमेन क्यो जरूरी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।