AD

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

Blogspot blogs के लिए कस्टम डोमेन क्यो जरूरी है।

आपको ब्लांग्गिंग में कामयाब होना है तो आपको अपनी पहचान बनानी होगी और वो पहचान आप कस्टम डोमेन को इस्तेमाल करके हीं बना सकते हैं। इसीलिए कस्टम डोमेन जरूरी है।



ब्लोग के लिए कस्टम डोमेन क्यो जरूरी है?
आइए जानते और क्या क्या फायदा है कस्टम डोमेन से।
कस्टम डोमेन से आप गुगल सर्च इंजन में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। because सर्च इंजन मुख्य रूप से google, Yahoo .blogspot.com या .wordpress.com के बजाय कस्टम डोमेन को ज्यादा अहमियत देते हैं।
इसके अलावा आपके AdSense account की जल्दी approve होने की संभावना भी बढ़ जायेगी। आप Gmail या Yahoo email के बजाये, सबसे सस्ता और बेहतरीन domain के साथ साथ अच्छे support भी provide करते है।contact@yourdomain.com जैसी कस्टम ईमेल id भी बना सकते हैं। लम्बे चौड़े ब्लॉग नाम के बजाये आसान और छोटे डोमेन नाम मिल जायेगा। जो किसी को भी बड़ी आसानी से याद रहा सकता है।
फ्रि सब डोमेन से कस्टम डोमेन अधिक प्रभावशाली और विस्वसनीय लगते हैं। यदि आप ब्लोगिंग के जरिये पैसा कमाने चाहते है तो फ्रि सब डोमेन की बजाये कस्टम डोमेन का ही चुनाव करें।
कस्टम डोमेन SEO के लिए बेहतर होता है। SEO क्या है? और कैसे काम करता है। What is SEO ?
जिससे आप ज़्यादा ट्रैफिक पा सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि Visitors जब भी Google पर कुछ Search करता है तो वो कस्टम डोमेन वाले Site को ही Open करता है।
इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं जब भी आप गुगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर कूछ टाॅपिक को सर्च करते हैं तो ऐसे कीतना ब्लोग होता है जिसका डोमेन नाम में blogspot.com होता है। बहुत ही कम मिलेगा एक दो मिलेगा भी तो वह सर्च में टाॅप पर नहीं होगा। इसीलिए कस्टम डोमेन टाॅप नम्बर में आने के लिए जरूरी है ब्लोगर्स के लिए।

यह भी पढ़ें:-
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं। How to increase traffic on the blog.

SEO क्या है? और कैसे काम करता है। What is SEO ?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।