AD

बुधवार, 10 जुलाई 2019

Bigrock se domain kaise kharide | सबसे सस्ता और बेहतरीन domain के साथ साथ अच्छे support भी provide करते है।

इस article के माध्यम से internet पर मौजूद सबसे सस्ती और best domain names registrars के बारे में आप लोगों को जानकारी देना हमारा उद्देश्य है। सबसे अच्छे और सस्ते domain registrar company है। जो आपको सस्ते बेहतरीन domain के साथ साथ अच्छे support भी provide करते है।
Bigrock domain name 





अपने blog की बेहत बनाने के लिए आपको एक बेहतरीन domain name चाहिए।
Domain खरीदने के लिए Bigrock सबसे famous websites है। India में 90% से भी ज्यादा लोग इन websites से अपने blog या website के लिए domain खरीदते हैं। साल के अलग-अलग समय में इन websites में बहुत सारे offers चलते है। इस समय आप बहुत ही सस्ते rate में domain buy कर सकते है।

Bigrock se domain kaise kharide
  • Bigrock से domain खरीदने के लिए सबसे पहले आपको उसके official website (Bigrock.in) में जाना होगा।

  •   अब search box में अपना domain name search करना है. उसी नाम से जितने भी domain extension (.com, .in etc)available होंगे वह आपको show करेंगे।

  • यहां आप अपने domain name के साथ जो भी extention buy करना चाहते हैं, वहां “Buy” button पर click कीजिए और आपका domain My Cart box में दिखाई देगा, वहां पर आपको “CHECKOUT” पर click करना है।

  • Next आपके सामने जो page open होगा वहां Bigrock Instant, DIY Website Builder जैसे features को अपने cart में add करने का option मिलेगा, आप directly “CONTINUE CHECKOUT” button पर click करें।

  • अब आप Order Summary page में आ जाएंगे, फिर यहां आप domain को कितने साल के लिए खरीदना चाहते है। वह select कर ले और यदि आपके पास कोई Coupon Code है। तो उसे भी आप apply कर सकते है। आपको इस domain के लिए कितना pay करना होगा यह आप Total Amount में देख सकते है। अब “NEXT” पर click करें।

  • यदि आप Bigrock के Existing User है। तो आप Username और Password डालकर Sign in कर ले या   NEW TO BIGROCK section में “CONTINUE” button पर click करें।

  • अब name, address detail, email id, phone number आदि details भरकर एक account create करना है। यहां अपना original mail id और phone number दें क्योंकि बाद में Bigrock आपके mail को verify करेगा।


  • Account बनाने के बाद अब बारी है। payment की जैसा कि आप नीचे screenshot में देख सकते है। यहां आपको बहुत सारे payment option मिल रहा है। जैसे कि PAYTM, Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI etc


सबसे पहले यहां से आप कोई एक payment method  select करें और नीचे आपको जो Renew automatically का एक checkbox मिल रहा है उसे uncheck कर लीजिए और “PAY” button पर। click करें।

  • आगे अपनी Debit/ Credit card या फिर Net Banking details डालकर payment complete कर सकते हैं. Payment होने के बाद Bigrock आपके mail में domain की सारी details send कर देगा.

Bigrock के account में login करके अपने domain को देख सकते हैं और अपने blog/ website में add कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें:-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।