AD

रविवार, 30 जून 2019

Gmail में नम्बर कैसे save करें।

आईए जानते हैं Gmail में अपना नम्बर कैसे save करें क्योक आज के समय में बहोत ज्यादा जरूरी हो गया सभी लोग अपने जरुरी फ़ोन नंबर को आज के समय में मोबाइल में सेव कर के रखते है। एक समय था जब हम अपने जरुरी कांटेक्ट को एक डायरी में लिख के रखते थे। लेकिन अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। अब आप किसी भी तरह के फ़ोन डायरी नहीं चाहिए  बस आपके पास मोबाइल है तो आप आसानी से अपने सारे फ़ोन नंबर को Gmail में सेव(save) कर के सकते हैं।
Gmail में नम्बर सेव करने का  पहला तरीका
जब हम न्यु नम्बर क्रिएट करते है तो सेव ऑप्शन या तो डिवाइस में सेट रहता है। या तो सिम कार्ड में। फोन नंबर को को gmail में save करने के लिए हमें थोड़ा सा सेटिंग करना होगा। इसके लिए जब आप कोई नया नम्बर ऐड करते है तब सेव करने से पहले नीचे स्क्रीनशॉट की तरह ड्राप डाउन बटन पर क्लिक कीजिये ।
फिर इसके बाद नम्बर सेव करने के लिए आपके सामने सभी विकल्प आएंगे। जैसे device, sim या google. अपने जीमेल अकाउंट में save करने के लिए यहाँ google को सेलेक्ट कीजिये जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दीया गया है।



तो अब आप देखेंगे कि device या sim विकल्प की जगह google लिखा हुआ है। और उसके नीचे आपका जीमेल आई-डी भी। अब स्क्रीनशॉट के अनुसार save विकल्प पर क्लिक करें।


अब नंबर आपके gmail में save हो चुका है। अब आप जब भी new contact create करेंगे, वो सभी आपके जीमेल खाते में सेव होगा। नंबर सेव करते समय एक बार चेक जरूर कर लें कि सेव ऑप्शन में google ही सेलेक्ट रहे।


Gmail में नम्बर सेव करने का दुसरा तरीका
यहां आप सीधे अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करके भी फोन नम्बर को सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए सबसे पहले यहाँ से contacts.google.com पर जाइये। अगर आपने पहले से लॉगिन नहीं किये है तो अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद यहाँ वो सभी फोन नम्बर देखेंगे जो आपके gmail में saved है। new नंबर ऐड करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह प्लस + आइकॉन पर क्लिक कीजिय।


आगे स्टेप में कांटेक्ट डिटेल जैसे नाम और मोबाइल नंबर भरें। फिर Save ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है ।


इसके बाद आपके नंबर जीमेल में सुरक्षित हो जाएगा। कांटेक्ट लिस्ट में उस नंबर को सर्च करके आप देख सकते है। 

इस तरह से भी आप कोई भी नंबर को अपने gmail account में save कर सकते है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।