AD

रविवार, 26 मई 2019

What is website in the Hindi बेवसाइट क्या है?

आज के युवा हर रोज कोई न कोई site इस्तेमाल करते रहते है। लेकिन उनमे से बहुत लोगो को अचानक यह सवाल पड़ता है। की, वेबसाइट क्या है। शायद उस मे से ही एक आप भी हो सकते हैं। आज हर किसी के पास मोबाइल, computer, लैपटॉप और internet connection होता है। जिसका इस्तेमाल करना वो बखुबी जानते है। जैसे कोई चैटिंग करता रहता है। तो कोई youtube पर videos वैगेरा देखता रहता है। साथ ही वे काफी सारे websites को भी visit करते है। उन्हें उन साईट को इस्तेमाल भी करना आता है। जैसे अगर हमें कोई music download करना है। तो हम बड़े ही आसानी से किसी साईट से गाना डाउनलोड करते हैं। परंतु हमें website की scientific अथवा technical की परिभाषा नहीं पता होती है। इसीलिये आजके लेख में हम वेबसाइट क्या है। और प्रकार के बारे में जानने के कोशिश करेंगे।
दोस्तों आज के डिजिटल दूनिया में हर किसी व्यक्ति अथवा व्यापारी के पास अपनी खुदकी website अथवा personal blog होता है। खुदकी कोई site open करने का सबका अलग-अलग purpose हो सकता है। जैसे कोई अपना knowlegde share करना चाहता होगा। कोई online ads लगाकर पैसे कमाना चाहता होगा। तो कुछ कंपनीया ऐसे भी होते है। जिनको अपने प्रोडक्ट को लोगो को handle करने में कोई दिक्कत न हो। या फिर भविष्य में कोई technical issue आ गए तो उसका जवाब internet पर ही aviable हो। उनको एक better resources उपलब्ध किया जाये उदाहरन के लिये आप microsoft कंपनी ले सकते है। खेड़ छोड़िये आप बस इस लेख को ध्यान से पढिये। क्योंकि इस आर्टिकल में website के related एक-एक सवालो के जवाब यहा पर दिए गए है।

Website क्या है?
अगर सीधे शब्द में कहे तो वेबसाइट संचार या digital platform का एक माध्यम है। जो कही सारे webpages को एकत्रित करके बनती है। वेबपेज मतलब किसी पन्ने जैसा ही होते है। जिस पर डाक्यूमेंट्स अथवा informative content होता है। उदाहरन के लिये अभी आप जो लेख पढ़ रहे है। इस page को ही webpage कहते है। और ऐसे कुछ और pages को मिलकर एक website बनती है।लेकिन इसका यह मतलब नहीं है। की उन पेजेस की संख्या हज़ारो में ही होनी चाहिये। वेब पेजेस की संख्या उस website को किस उद्देश से बनाया गया हे इसपर निर्भर करता है। जैसे किसी small business की website हो तो हमें वहापर सिर्फ चार-पांच webpages ही देखने को मिलते है। जैसे कि – home page, contact us, about us, etc.

जैसे कुछ सालो पहले किसी एजेंट या फिर business men के पास visiting card नहीं होता तो उसे लोग गंभीरता से नहीं लेते थे। ठीक उसी प्रकार अगर आज के digital दूनिया में किसी business/company के पास अगर खुदकी website नहीं है। तो लोग उसे professional की तरह नहीं देखते। मतलब उनको ज्यादा महत्व नहीं देते।

किसी भी website को उसके Domain name से पहचाना जाता है। जैसे google.com, facebook.com, www.technicalmyfriend.in इत्यादि। या अन्य कोई भी साईट जिसके बारे में आप जानते हो। तो उसपर डोमेन पर visit करने के बाद, हमें कही सारे links देखने को मिलते है। जो हमें एक webpage से दुसरे webpage में browse करने में मदत करते है। इसे ही website कहते है।



यह भी पढ़ें:-
google se online paise kaise kamaye

Facebook ke Letest tips and tricks

आम्रपाली का सुपर हॉट अवतार Instagram पर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।