AD

शनिवार, 1 जून 2019

OFSS Bihar Degree Admission | Intimation letter कैसे download करें ‌?

Intimation letter कैसे download करें ‌?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), डिग्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीएसईबी ने डिग्री प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पहला एलॉटमेंट स्टेटस जारी किया है। BSEB द्वारा इस सूची को जारी करने के बाद छात्रों को यह पता चल सकेगा कि उनका एडमिशन किस कॉलेज और किस विषय में हो रहा है।
Intimation letter download karne के लिए आईए जानते step by step www.ofssbihar.in को open करें।

Step 1 कुछ इस प्रकार का display open होगा।thiree line पर क्लिक करें।


Step 2 अब आप यहां पर student login पर क्लिक करें।

Step 3 में window में लिखा है login करें पर क्लिक करें।


Step 4 यहां पर आप अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालेंगे जो आपको online करवाते समय I'd और पासवर्ड मीला होगा मोबाइल पर मसेम के जरिए। वो आप I'd पासवर्ड फील करने के बाद सबमिट करें।

Step 5 आपको यहां पर आपका सारी डिटेल मिलेगा और आप यहां thiree line पर क्लिक करें।
Step 6 और आप यहां से download कर सकते हैं।do downlo intimation पर क्लिक करके।
और आप यहां से intimation letter को download कर सकते हैं।इसक  प्रिट निकाल कर college में जमा करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।