Intimation letter कैसे download करें ?
बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), डिग्री कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीएसईबी ने डिग्री प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पहला एलॉटमेंट स्टेटस जारी किया है। BSEB द्वारा इस सूची को जारी करने के बाद छात्रों को यह पता चल सकेगा कि उनका एडमिशन किस कॉलेज और किस विषय में हो रहा है।
Intimation letter download karne के लिए आईए जानते step by step www.ofssbihar.in को open करें।
Step 1 कुछ इस प्रकार का display open होगा।thiree line पर क्लिक करें।
Step 2 अब आप यहां पर student login पर क्लिक करें।
Step 3 में window में लिखा है login करें पर क्लिक करें।
Step 4 यहां पर आप अपना मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालेंगे जो आपको online करवाते समय I'd और पासवर्ड मीला होगा मोबाइल पर मसेम के जरिए। वो आप I'd पासवर्ड फील करने के बाद सबमिट करें।
Step 5 आपको यहां पर आपका सारी डिटेल मिलेगा और आप यहां thiree line पर क्लिक करें।
Step 6 और आप यहां से download कर सकते हैं।do downlo intimation पर क्लिक करके।
और आप यहां से intimation letter को download कर सकते हैं।इसक प्रिट निकाल कर college में जमा करना होगा।
I’m impressed, I have to admit. Actually rarely do you encounter a blog that’s both educative and entertaining, and let me tell you, you could have hit the nail around the head. Your notion is outstanding; the pain is a thing that too little folks are speaking intelligently about. I’m very happy that we came across this inside my hunt for something with this. https://royalcbd.com/product/cbd-oil-500mg/
जवाब देंहटाएं