AD

मंगलवार, 7 मई 2019

Google Se online Paise Kaise Kamaye? - Google से पैसे कमाने की पूरी जानकारी। - हिंदी में।

आज की समय में Online पैसे कमाने के लिए Google सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। इसका सबसे Impotent Reason है। की Google ने इतने सारे Free Platform Provide करवाए है। जिससे कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है। और आसानी से घर बैठे ही। बिना किसी Investment के Online Money Earn कर सकता है।


क्या आप भी Google से Online पैसे कमाना चाहतें है। और Online पैसे कमाने के सबसे बेहतर तरीको को जानना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़े और मैं आपको यकीन दिलाता हूँ की आप इसे Follow करके लाखो रुपये कमा सकते है।

इस Article में मैं आपको Google के सबसे बेहतरीन Home Online Job बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप Regular Basis पर पैसे कमा सकते है। इसमें कमाई की कोई लिमिट नहीं है।

Google Adsense
Google Adsense आज Internet का Most Easy Earning Source है। जिससे Millions of Adsense Publisher जुड़े हुए है। और पैसे कमा रहे है। अगर आप सही Knowledge और तरीके के साथ जाते है। तो आप भी Adsense से Easily $150 – $18000 की Monthly कमाई कर सकते है।
AdSense एक Google का product है। जो publisher के website या blog पे automatic text, image और video के ads दिखता है। ज्यादातर blogger इसीके ऊपर depend करते है। अगर आपकी blog AdSense approved है। तब जाके आप अपने blog पे इसकी ads डाल सकते है। इससे आप दो तरह से पैसे income कर सकते है।

Impressions: ये रोज आपके ads कितनी बार देखे गए उसकी हिसाब से पैसे देता है। आप मान सकते है के ये हर 1000 view में $1 देता है।

Clicks: ये depend करता है। के आपके ads पर कितने clicks हुए।

एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को दीखा सकते है। और ये भी decide कर सकते है। के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा। जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे। तो आपकी earnings बढती जाएगी। एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे check के जरिये या फिर direct अपनी bank account में transfer कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।