AD

मंगलवार, 12 मार्च 2019

WWW को 30 साल पूरे जानें क्या थी दुनिया की पहली वेबसाइट

गूगल ने आज डूडल बनाकर वर्ल्ड वाइड वेब यानि WWW के 30 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
इसी को लेकर गूगल ने भी डूडल तैयार किया है Google Doodle Today जिसमें कंप्‍यूटर के भीतर धरती को घूमते हुए दिखाया गया है जो कि केवल एक स्विच से जुड़ी है।
दरअसल, WWW एक एप्लिकेशन है। जिसे HTML, URL और HTTP से बनाया गया है।


12 मार्च 1989 को ब्रिटेन के भौतिक विज्ञानी टिम बर्नर्स ली ने WWW की खोज की जिससे आज पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल आराम से किया जा रहा है। दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर उसके दूसरे छोर की हर खबर हासिल की जा सकती है। टिम बर्नर्स ली 1989 में यूरोप की मशहूर संस्‍था CERN में काम करते थे और यही उन्होने वर्ल्‍ड वाइड वेब का निर्माण किया।worldwideweb.app
को रिलीज किया गया । इंटरनेट के जन्म के 6 सालों बाद भारत में इंटरनेट सेवा की शुरूआत हुई थी। यानि भारत में इंटरनेट 15 अगस्त, 1995 को आया।
जिसकी शुरूआत विदेश संचार लिमिटेड ने की थी। एक अनुमान के मुताबिक, साल 2021 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 82.9 करोड़ हो सकती है। यानि इंटरनेट यूजर्स की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें
आईए जानते है। क्या है Augmented, Virtual और Mixed Reality

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है? - in हिंदी 2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।