AD

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

माइक्रोमैक्स ने एक नया स्मार्टफोन yu एस नाम से भारत में लांच किया है।

माइक्रोमैक्स ने बीते हफ्ते ही अपनी Yu सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन yu एस नाम से भारत में लांच किया है। ये नया स्मार्टफोन 5,999 रूपए की कीमत के साथ है और बिक्री के लिए आज से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। ये गोल्ड, ब्लू व ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ है।
इसके अलावा कंपनी ने इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं जिसमें कि 3 महीनों के लिए नो-कॉस्ट EMI की सुविधा बजाज फिनसर्व की ओर से और 5 प्रतिशत का डिस्काउंट एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दिया जा रहा है।

बात करते हैं। इसके स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जोकि 18:9 के असपैक्ट रेशियो वाला फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है। वहीं कंपनी का कहना है कि वो जल्दी ही इसका एक अन्य वेरिएंट 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ भी पेश करेगी। ये नया स्मार्टफोन इस कीमत के साथ इंफिनिक्स स्मार्ट 2, 10.or D2 और शाओमी रेडमी 5A की कड़ी टक्कर में है जोकि इससे पहले से बाजार में हैं। आप नीचे दी गई कंपेरीजन टेबल में इसकी कीमत, फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी देख सकते हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि इनमें से कौनसा बजट स्मार्टफोन आपके लिए खरीदना एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। 

माइक्रोमैक्स Yu एसइंफिनिक्स स्मार्ट 210.or D2शाओमी रेडमी 5A
डिस्प्ले5.4 इंच फुलविजिन5.45 इंच HD+ फुलव्यू5.45 इंच HD प्लस5 इंच HD
प्रोसेसरमीडियाटेक 6739मीडियाटेक 6739क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425क्वालकोम स्नैपड्रैगन 425
मेमोरी2GB+16GB2GB+16GB2GB+16GB2GB+16GB
रियर कैमरा13MP13MP13MP13MP
फ्रंट कैमरा5MP8MP5MP5MP
बैटरी4000mah3050mAh3200mAh3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड ओरियोएंड्रॉयड ओरियोएंड्रॉयड ओरियोएंड्रॉयड नोगट
प्राइस5,999 रूपए5,999 रूपए6,999 रूपए5,999 रूपए

बात करते हैं। इसके कैमरा की तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित है और इसमें 4000mah क्षमता वाली बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा फोन के बैक साइड पर दी गयी है। जिसके साथ इसमें रिमूवेबल बैक कवर दिया गया है। और इस सबके अलावा इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक क्षमता भी दी गई है जिसका मतलब है कि यूजर इस स्मार्टफोन को अपने चेहरे से भी अनलॉक कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ व माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।