AD

शनिवार, 4 अगस्त 2018

Mobiistar ने लांच की अपने मोबाइल कीमत 4340 से शुरू।

MobiistarMobiistar ने बुधवार को भारतीय मार्केट अपने पांच नए स्मार्टफोन उतारे। मोबीस्टार ब्रांड के ये सारे हैंडसेट सेल्फी के दीवानों  c1 Lite, C2, E1 Selfie और X1 Dual हैंडसेट को 2 अगस्त यानी गुरुवार से उपलब्ध करा दिया गया है। इन हैंडसेट की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये के बीच है। इन स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कंपनी ने जानकारी दी कि ये सभी फोन ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे। ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए यह भी बताया गया कि Mobiistar के देशभर में 1,000 से ज़्यादा सर्विस सेंटर हैं।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Mobiistar ब्रांड के ये सारे हैंडसेट बजट सेगमेंट के हैं।Mobiistar C1 Lite को 4,340 रुपये.Mobiistar C1 को 5,400 रुपये, Mobiistar C2को 6,300 रुपये, Mobiistar E1 Selfie को 8,400 रुपये और Mobiistar X1 Dual को 10,500 रुपये में बेचा जाएगा।

Mobiistar C1 स्पेसिफिकेशन
मोबीस्टार सी1 में 5.34 इंच का एफडब्ल्यूीवीजीए+ (480x960 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह फुलव्यू डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है। Mobiistar C1 में 2 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। मोबीस्टार ब्रांड के इस स्मार्टफोन में डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Mobiistar C1 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।