AD

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

कौन है? अन्ना मणि, जिन्हें गूगल ने दिया सम्मान...

आइये जानते हैं कौन है अन्ना मणि, जिन्हें गूगल ने दिया सम्मान, मौसम विज्ञान के क्षेत्र में इनका अहम भूमिका है। 


Weather Women Of India



भारत की प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि की 104वीं जयंती के अवसर पर एक खास डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया है। सर्च इंजन गूगल ने इस डूडल के जरिए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। आज भारतीय भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि  की 140 वीं जयंती है।


अन्ना मणि और भारत के मौसम विभाग में उनका क्या योगदान था।


अन्ना मणि का जन्म 1918 में केरल हुआ सीरियाई के ईसाई परिवार में। वे बचपन से डांसिंग में दिलचस्पी रखती थीं लेकिन परिवार के खितिर उन्होंने फिजिक्स से नाता जोड़ लिया। उन्होंने फिजिक्स और मौसम संबंधी उपकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


भारत के अलावा यूएन में भी अन्ना मणि का भूमिका…


चेन्नई के पचईयाप्पस कॉलेज से फिजिक्स-केमिस्ट्री से 1939 में ग्रेजुएशन किया और उन्होंने प्रोफेसर सीवी रमन के गाइ़डेंस में काम किया।

1940 में उन्होंने बंगलोर के इडान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में रिसर्च के लिए एक स्कॉलरशिप हासिल किया।

1948 में लौटने के बाद उन्होंने पुणे में मौसम विभाग को ज्वाइन किया।

1953 में ब्रिटेन के लिए भी मौसम विभाग में उनकी अहम भूमिका रही।

1969 में आईएमडी की डिप्टी डायरेक्टर जनरल बनीं और वर्ष 1976 में रिटायर हुई।

1987 में उन्होंने विज्ञान में अहम योगदान के लिए इंसा केआर रामनाथन मेडल जीता।

16 अगस्त 2001 को उनकी तिरुवनंतपुरम में हॉर्ट अटैक से मौत हो गई।

अन्ना मणि भारत की मौसम महिला’ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं (Weather Women Of India) जिन्हें सर्च इंजन गूगल ने 104वीं जयंती के अवसर पर एक खास डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।