कोलकाता ने आईपीएल में कुल तीन मैच खेले चुके हैं। उसे मे दो मैच में जीत मिली है। और जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ कोलकाता की टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।
Images by Google: suhana Khan and ananya Pandey |
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी कर 137 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने 141 रन बनाकर जीत हासिल कर कोलकाता की टीम पहले अस्थान पर है। बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी दोस्त अनन्या पांडे और भाई आर्यन खान के साथ यह मैच देखने पहुंची थीं। इन तीनों ने मैच के दौरान ग्लैमर का तड़का लगाया। वहीं मैच खत्म होने के बाद आंद्रे रसेल अपनी ऑरेंज कैप और उमेश यादव अपनी पर्पल कैप के साथ फोटो भी खिंचाते नजर आए।
मैदान में जब पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज शाहरुख आउट हुए तो तीनों ही खुशी से झूम उठे और तालियां बजाई। शाहरुख पिछले कुछ समय से आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में रहे थे। उनका आउट होना कोलकाता के लिए जरूरी था।
कोलकाता की तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने बाउंड्री से लगभघ 33 मीटर दूर दौड़ लगाकर कैच पकड़ा और पंजाब के शाहरुख को कैच आउट किया। शाहरुख इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सके।
अनन्या पांडे और सुहाना खान दोनों ही कोलकाता को सपोर्ट करने पहुंची थीं। सुहाना डायरेक्शन के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। वहीं अनन्या एक अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
आंद्रे रसेल ने कमाल की बल्लेबाजी
कोलकाता की बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने कमाल की बल्लेबाजी की उन्होंने 31 गेंद में 70 रन बनाए। इस पारी में आठ छक्के और दो चौके शामिल थे। रसेल ने बैंगलोर के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। और इस मैच में उन्होंने नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
पंजाब के लिए राहुल चाहर ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन अब तक उनकी गेंद पर कोई चौका या छक्का नहीं लगा। इस मैच में भी पहला ओवर मेडन फेंका और दो बल्लेबाजों को भी आउट किया। इसके बाद भी उन्होंने बहुत कंजूसी से गेंदबाजी भी की।
आईपीएल करियर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उमेश यादव ने भी इस मैच में अपने आईपीएल करियर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार तीसरे मैच में पहले ही ओवर में विकेट चटकाएं। उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। और इसके बाद बीच के ओवरों में भी उन्होंने लगातार विकेट निकाले और अपने आईपीएल करियर में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाएं।
पंजाब को दूसरा झटका दिया था शिवम मावी ने। खतरनाक दिख रहे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को आउट कर वापस पवेलियन भेजा। राजपक्षे ने नौ गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए। राजपक्षे ने बैंगलोर के खिलाफ भी बेहतरीन पारी खेली थी।
कोलकाता के लिए भी वरुण और नरेन की स्पिन जोड़ी बखूबी चली और बीच के ओवरों में हर समय पर विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और वहीं नरेन ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट मिला।
मैच के बाद रसेल को बधाई भी दी और उन्हें गले से भी लगा लिया।
रसेल की जबरदस्त बल्लेबाजी से कप्तान श्रेयस भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद रसेल को बधाई भी दी और उन्हें गले से भी लगा लिया। श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने छह विकेट से जीत हासिल कर पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। अब उनका अगला मैच छह अप्रैल को मुंबई के खिलाफ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।