हैलो दोस्तों तो कैसे हैं आप लोग, आज की ये पोस्ट आप सबके लिए यूज फुल होने वाली है आप लोग इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए। क्योकि आज की ये पोस्ट यदि आप लोग मिस करते है तो आप बहुत सी जानकारी को मिस करेंगे आप लोग। क्योकि आज की इस पोस्ट में मै आपके लिए यूट्यूब चैनल पर 1k subscriber और 4k hours Watchtime पुरा करने की ऐसी ट्रिक एंड टिप्स लेकर आया हूं। जिससे आप बड़े ही आसानी से पूरा कर सकते हैं अपना 1k subscriber और 4k Hours Watchtime पूरा कर सकते है।
How to complete subscriber and watchtime |
आज कल प्रतिदिन यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अभी के समय में ऐसे भी Video Creators हैं जो अपने हुनर को लोगों के सामने प्रस्तुत करने के लिए YouTube का सहारा लेते हैं। इसलिए Google भी कुछ न कुछ नया अपडेट हमेशा लाते ही रहते है ताकि क्रिएटर्स वीडियो बनाने में अधिक फोकस करें और YouTube पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट हो।
YouTube के Terms एंड Conditions को ध्यान में रखकर आपको सबसे पहले अपने नए चैनल पे कम से कम 15 से 20 वीडियो ऐसी डालनी हैं ताकि आपके चैनल पर नया विजिटर आए सब्सक्राइबर करें बिना न जाए। जिससे आपकी सब्सक्राइबर भी बढ़ेगा और जब विजिटर रुकेगा तो वॉचटाइम भी बढ़ेगा। और आप नए चैनल पे कंटेंट अपलोड करने का टाइम फिक्स कर लें की आपको डेली एक वीडियो अपलोड करना है वो भी फिक्स टाइम पर। 6 से 8 मॉर्निंग का टाइम जायदा बढ़िया रहेगा।
Watchtime: वाचटाइम बढ़ाने के लिए क्या करें?
- अपने चैनल का Watch Time बढाने के लिए सबसे पहले आपको ध्यान देना है। User का Demand क्या है।
- आपको फ़ालतू का Content नहीं अपलोड करना है। आपको सबसे पहले यह सोचना चाहिए की यूजर पसंद क्या है।
- Video का स्टार्टिंग के 15 Seconds में आपको उस Video के बारे में बताना है। कुछ ऐसा दिखाना होगा जो की यूजर को Attract करे। इसके लिए एक Intro बनाएं जो की विजिटर को आकर्षित करे।
- आपको हमेशा ध्यान में रखें की आप जानबूझकर विडियो को जरूरत से ज्यादा लम्बा न करें।
- आपके वीडियो आपके विजिटर यूज फुल होना चाहिए उन्हें अच्छे से उस चीज की जानकारी मिलनी चाहिए जिसकी उन्हें तलाश है।
- वीडियो रिकॉर्ड करते समय साधारण से साधारण शब्दों का इस्तेमाल करें।
- आप वीडियो में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं जिससे विजिटर का ध्यान खींचकर रखे। हमेशा उन्हें कुछ नया दिखाने और बताने का कोशिश करें।
Subscriber: सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
- आपको अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए सबसे पहले रेगुलर वीडियो अपलोड करना है उस से आपकी चैनल की Reach increase होगी जिससे नए नए लोगो के सामने आपकी वीडियो आएगी और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के चान्सेस बढ़ जायँगे।
- वीडियो के लिए attractive thumbnail जरूर बनाये।
- विडियो को सोशल मीडिया पर भी अधिक से अधिक शेयर करे सोशल मीडिया से भी अपने व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
- आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी ज्वाइन करना है और उसके अंदर अपनी niche के अनुसार ग्रुप्स या pages ज्वाइन करने है। और वहाँ पर अपनी वीडियो प्रमोट करे , niche same होने की वजह से लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। उनको आपका content पसंद आया तो definitely वह आपको सब्सक्राइब करेंगे।
Youtube channel को तेजी से grow कैसे करें?
Current Topic पर वीडियो सबसे पहले बनाए
आपको करंट टॉपिक पर सबसे पहले वीडियो बनाकर अपलोड करें है इससे क्या होगा आपकी वीडियो Youtube सर्च में ज्यादा रैंक करेगी।
Research भी करना जरुरी है। आपको जिस टॉपिक पर वीडियो बनानी है उस पर पहले रिसर्च कीजिए। जैसे मुझे subscriber kaise badhaye? इस पर वीडियो बनानी है तो पहले ये टॉपिक youtube में आप सर्च कर लेंगे और जो पहले 5 वीडियो है उसमे कितने व्यू आते है अगर ज्यादा व्यू आते है तो आप जरूर वीडियो बनाइए।
Voice Quality पर ध्यान दें। आप का वीडियो कितना अच्छा भी क्यों ना हो। अगर उसकी वॉइस क्वालिटी खराब है तो वीडियो भी खराब ही कहलाएगा। इसलिए वॉइस क्वालिटी पर विशेष रूप से ध्यान दे और उसे जरूर सुधरे। वीडियो में आप जो भी बोले वह बिल्कुल साफ साफ सुनाई देना चाहिए।
Youtube Video SEO का ध्यान रखें। वीडियो का प्रॉपर SEO यानी Search Engine Optimization भी करना जरुरी है। यह वीडियो का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए जब भी आप किसी वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड करें तो उसका प्रॉपर SEO जरूर करें।
Thumbnail ऐसा होना चाहिए जिससे देखते वीडियो पर क्लिक करने का मन करे लेकिन याद रहे की Thumbnail में वही होना चाहिए जो आपको वीडियो में है।
Taitel टाइटल भी आकर्षक और यूनिक होना चाहिए। लंबा और बोरिंग टाइटल कभी ना रखें। ताकि विजिटर को पढ़ने में आसान हो टाइटल जितना छोटा और यूनिक होगा इतना ही अच्छा होगा।
Description बहुत से youtuber डिस्क्रिप्शन को फालतू समझ कर छोड़ देते हैं या फिर एक दो लाइन लिख कर छोड़ देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके वीडियो के लिए SEO का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए अपने हर वीडियो का प्रॉपर डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें।
Tags का चुनाव भी आपको बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि इसी टैग से आपका वीडियो वायरल भी हो सकता है और फ्लॉप भी हो सकता है। इसलिए टैक्स लिखने से पहले थोड़ी सी रिसर्च जरूर करें। फिर टैग लिखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।