The health guid

शनिवार, 28 सितंबर 2019

गूगल का आज 21वां जन्मदिन है।

सर्च इंजन गूगल का आज 21वां जन्मदिन है। वो गूगल जिसके बिना हमारा काम नहीं चलता।कई बार जब हमारी यादास्त काम नहीं करता तो गुगल हमारा साथ देता है।
गूगल विदेशी डिजिटल कंपनी है। लेकिन भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है। कि इस कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई भारतीय है। आइए जानते हैं।
उनके बारे में कैसे हासिल किया उन्होंने ये मुकाम। सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। चेन्नई स्थित जवाहर विद्यालय से पढ़ाई के बाद उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में B.Tech की डिग्री ली। यहां से पढ़ाई कर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.S. किया और बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के वार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की।
साल 2004 से सुंदर पिचाई ने गूगल में नौकरी शुरू की। उनकी बतौर प्रोडक्ट मैनेजर नियुक्ति हुई। यहां उनका काम गूगल के क्रोम ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम की टीम को लीड करना था। वे अच्‍छे टीम लीडर माने जाते हैं।
साल 2008 में उन्हें प्रोडक्ट डेलवपमेंट का वाइस प्रेसिंडेट बनाया गया। जिसके बाद 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया। वह आज गूगल के लिए एक जाने माने चेहरा बन गए हैं। 15 साल के करियर में सुंदर ने गूगल में कई बदलाव होते हुए देखे हैं।
यह भी देखें:-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।