AD

शनिवार, 19 जनवरी 2019

ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं।

रिसर्चर Troy Hunt ने अपनी रिसर्च में यह पाया है । कि 773 मिलियन ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं।




वर्ष 2018 में कई डाटा लीक्स के मामले सामने आए हैं। देखा जाए तो यूजर्स पूरी तरह से इन मामलों से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि वर्ष 2019 की शुरुआत में एक और डाटा लीक मामला सामने आ गया है। रिसर्चर Troy Hunt ने अपनी रिसर्च में यह पाया है कि 773 मिलियन ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं। यह Hunt द्वारा कलेक्शन 1 के तौर पर दिया गया है। इसमें लीक हुए इमेल आईडी और पासवर्ड्स का कलेक्शन है। इस बात की जानकारी Troy Hunt ने अपनी वेबासइट TroyHunt.com पर दी है।

यह भी पढे।
Adsense को उपयोग करना बहुत आसान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।