AD

शनिवार, 22 दिसंबर 2018

Samsung Galaxy A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Samsung Galaxy A8s की चीनी कीमत का खुलासा कर दिया गया है। यह दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का पहला इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले स्मार्टफोन है। बता दें कि Samsung Galaxy a8s  फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले में छेद है। चीनी मार्केट में इस फोन को सैमसंग चीन की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट पर बेचा जा रहा है। फिलहाल, Galaxy A8s के 6 जीबी रैम वेरिएंट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। अनोखे डिस्प्ले होल डिज़ाइन के अलावा Samsung Galaxy A8s ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
 Samsung Galaxy A8s को चीनी मार्केट में 2,999 चीनी युआन (करीब 30,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। अभी हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग हो रही है। चीनी मार्केट में फोन को 31 दिसंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा।



याद रहे कि Samsung ने गैलेक्सी ए8एस को इस महीने ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। यह ब्लैक, ब्लू और सिल्वर रंग में उपलब्ध है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय सैमसंग गैलेक्सी ए8एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प है।- 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

Samsung Galaxy A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा सेंसर तस्वीरों में ज़्यादा डेप्थ कैपचर करने के लिए हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Samsung Galaxy A8s की बैटरी 3400 एमएएच की है। और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.4 मिलीमीटर है। सैमसंग गैलेक्सी ए8एस रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।