AD

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

इस फोन के आने के बाद रिलायंस के Jio को बाजार में टक्कर मिल सकती है.

गूगल ने बाजार में अपने नए प्रोडक्ट से हलचल मचा दी है. इस सर्च इंजन जाइंट ने अपना 4 जी फीचर फोन ‘गूगल विजफोन डब्लूपी006’लॉन्च किया है. इसमें केएआईओएस लगा हुआ है.  इस फोन के आने के बाद रिलायंस के Jio को बाजार में टक्कर मिल सकती है. फिलहाल, गूगल ने इस फोन को इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया है. अगर भारत में यह लॉन्च किया जाता है. तो इसकी कीमत 500 रुपए के करीब ही होगी।

Google WizPhone WP006 और Jio Phone में कुछ समानताएं है। पहली बात तो दोनों का लुक कुछ हद तक एक जैसा है. इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले स्क्रीन है. इसमें आपको 4GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 512MB की रैम भी मिलेगी। इसमें 1,800 MH की बैटरी लगी है. जो फोन को पॉवर देने के लिए पर्याप्त कही जा सकती है. इसमें गूगल असिस्टेंट भी दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है. और अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो इसमें VGA कैमरा भी मिलेगा।
गूगल ने WizPhone WP006 4G feature phone अभी सिर्फ इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया है. इसे Kai and WizPhone ने मिलकर तैयार किया है. इंडोनेशिया में इसकी कीमत IDR 99,000 है. और ये भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 500 रुपए होती है. इंडोनेशिया में गूगल ने जो फोन लॉन्च किया है. उसमें वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट दिया है. इसके जरिए कॉलिंग, म्यूजिक या वीडियो और यहां तक की मैसेज भी किए जा सकते है. इसके अलावा वॉट्सएेप, फेसबुक और यूट्यूब का आनंद भी लिया जा सकता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।