AD

मंगलवार, 26 जून 2018

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने में हो रही है परेशानी बिहार बोर्ड की साइट नही खूल रही है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी किए हुए 1 घंटे से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक  कोई भी वेबसाइट नहीं खुल रही। ऐसे में अपना रिजल्ट देखने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बिहार बोर्ड की साइट www.biharboardonline.in को एड्रेस बार पर डालने पर the service is unavoilabe का मैसेज शो हो रहा है। जबकि दूसरी वेबसाइट biharboard.online को खोलने पर website is under maintenence, we will back shortly का मैसेज शो हो रहा है। वहीं http://biharboardonline.bihar.gov.in/ को खोलने की कोशिश करने पर This site can’t be reached का मैसेज शो कर रहा है। वेबसाइट न खुलने की समस्या खबर लिखे जाने तक यानी शाम 6 बजे तक कई जगह पर देखने को मिली। हालांकि वेबसाट में अधिक यजर्स होने के कारण कुछ समय के लिए सर्वर डाउन होने की समस्या हो सकती है।
देखें स्क्रीन शॉट-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।