AD

बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

Domain कहां से खरीदें | Why is Domain Name Important ।

एक डोमेन नाम इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट के स्थान को परिभाषित करता है। जब भी आप कोई website search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा। उदाहरण के लिए, www.technicakmyfriend.in टेक्निकल माय फ्रेंड के लिए डोमेन नाम है। Domain Name की मदद से हम Internet ,पर website को खोज सकते हैं। और हम किसी website को Internet पर identify भी कर सकते हैं।

Click here to read in English.

Domain kaise kharide|domain kiya hai

Domain Name कई प्रकार के होता है। लेकिन आज मैं आप लोगों को उन्ही के बारे में बताऊंगा। ताकि आप जब भी कोई Domain Name choose करें तो आपको बड़ी आसानी हो इसके चुनाव में। domain नाम खरीदने से पहले हमें domain name के बारे में कुछ जानकारी होना बहुत जरुरी है जैसे domain क्या है ये क्या काम आता है इससे क्या होता है इन सारे सवालो के जवाब आपको इस post में मिल जायेंगे। What is domain name | domain कीतने प्रकार के होते हैं।

Why is Domain Name Important? | Domain name क्यो जरूरी है।

क्योंकि किसी भी वेबसाइट का एड्रेस उस रूप में नहीं होता, जिस रूप में हम लोग उसे देखतें है। जैसे कि अगर हमें यूट्यूब पर जाना होता है तो हम लोग अपने ब्राउजर के एड्रेस बार में youtube.com टाईप करतें है। लेकिन असल में यूट्यूब का एड्रेस ऐसा नही होता है। इंटरनेट पर मौजूद हर वेबसाइट का एड्रेस Numerical Form में होता है, जिसे IP Address कहा जाता है। यह कुछ इस तरह का होता है – 128.241.41.23, जिसे याद रखना बेहद मुश्किल काम है  इसी को आसान बनाने के लिए वेबसाइट के एड्रेस को Numerical Form से Alphabetic Form में बदल दिया जाता है। ताकि उसे पढ़ने और याद रखने में आसानी हो। इस तरह से वेब-एड्रेसेज को आसान बनाने के लिए Domain Name की जरूरत पड़ती है।


where to buy domain | domain कहां से खरीदें।

गुगल पर सर्च करने से आपको domain खरीदने के लिए बहूत सारी वेबसाइट मिल जाएँगी जिसमे से तो बहूत से वेबसाइट मे आपको बहूत ही कम पैसे मे आपको domain name मिल जायेगा अब ऐसे मे आपको एक वेबसाइट चुन्ना है जहा से आप डोमेन खरीद सकते है। इसीलिए मैं आपको कुछ टॉप डोमेन कंपनी के नाम बता रहा हूं। जो बहुत पॉपुलर है और विश्वसनीय है जहां से आप डोमेन नेम के साथ-साथ होस्टिंग सर्विस भी खरीद सकते हैं।

  1. Bigrock
  2. Namecheap

यह भी पढ़ें: Bigrock से domain कैसे खरीदें।


तो दोस्तो मैं बताना चाहूंगा बहुत सारे लोग अपने खुद ब्लॉग लिखते हैं। और कुछ लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए वेबसाइट बनाते हैं। इसके लिए उन्हें डोमेन नाम की जरूरत पड़ती है। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि डोमेन कैसे खरीदें और इसका चुनाव कैसे करें। इस तरह आप अपने लिए वेबसाइट बनाने के लिए नाम खरीद सकते हैं। अगर ये जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया मेपर शेयर जरुर करें।


यह भी पढ़ें:-


Google Se online Paise Kaise Kamaye? - Google से पैसे कमाने की पूरी जानकारी। - हिंदी में।



What is website ?| वेबसाइट क्या है।










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।