AD

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

गांव के लोग कैसे YouTube से पैसे कमाते हैं। आईए जानते हैं जबरदस्त ट्रिक्स

 


आज कल यूट्यूब के बारे में हर कोई जानता है बच्चा बच्चा जनता है की यूट्यूब से भी पैसा कमाया जा सकता है आज कल लोग गांव में भी रह कर यूट्यूब से पैसा कमा रहे हैं। आपने भी जरूर सुना होगा, या फिर आपको पता भी होगा कि हम यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको यूट्यूब  की कोई जानकारी नहीं है तो भी कोई बात नहीं है। टेक्निकल मई फ्रेंड के इस पोस्ट में आपको हर वो सभी तरीकों के बारे में बताता गया है जिसके मदद से आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 


Earn money from YouTube
Earn money from YouTube in villege 



क्या आप भी Youtube पर पैसे कैसे कमाएं सर्च कर रहे हैं। हर जगह से आपको अधूरी जानकारी मिल रही थी। अब आप सही पोस्ट पर पहुंच गए हैं….. तो चलिए जानते हैं Youtube से पैसे कैसे कमाते हैं। यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिसपर ओरिजिनल वीडियो अपलोड करना होगा जिसे लोग पसंद करें। लोगों आपका विडियो यूज फुल लगना चाहिए। आजके डिजिटल दुनिया में गांव के लोग भी you tube से पैसे कमाते हैं। हरे भरे बाग बगीचे और खेतो में फसलों के बीच में शॉर्ट विडियो बनाकर तो कोई अपना ब्लॉग चैनल बना कर YouTube से पैसे कमाते हैं।



YouTube patner program से पैसे कमाए


आज के दौड़ में यूट्यूब से पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा या आसान तरीका है। बच्चे बूढ़े सभी पैसे कमा रहे हैं। उसी प्रकार से आप भी पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को पार्टनर प्रोग्राम से जोड़ना होगा फिर उसके बाद जब भी कोई हमारे वीडियो को प्ले करता है तो उस पर विज्ञापन दिखाया जाता हैं। और उसी विज्ञापन से यूट्यूब और हम लोगो को कमाई होती है।

विज्ञापनों से जो भी कमाई होती है उसका 55% यूट्यूब हमें देता है और बाकी का हिस्सा वो अपना पास रखता है। क्योंकि यूट्यूब को भी मैनेजमेंट में खर्चा होता है। इसीलिए 45% यूट्यूब अपने पास रखता है।

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कुछ शर्त है। हालही में कुछ बदलाव किए हैं। जो की अभी भारत में लागू नहीं हूवा है बहुत ही जल्द हो जायेगा। आपके चैनल पर एक साल में 1000 की जगह पर 500 सब्सक्राइबर और 4000 की जगह पर 3000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा। वहीं यूट्यूब शॉर्ट के लिए भी बदलाव किए गए हैं 90 दिन में 10 मिलियन की जगह  3 मिलियन व्यूज कंप्लीट कर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में ज्वॉइन होकर इनकम कर सकते हैं।



Affiliate program से पैसे कमाए


बहुत ही आसान है यूट्यूब से पैसा कमाना बड़े बड़े यूट्यूबर को देखें होंगे जब भी वह किसी प्रोडक्ट के बाड़े में बताते हैं तो वह उस प्रोडक्ट का लिंक डिस्क्रिप्शन में दे देता है। इस तरह से आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ईकॉमर्स वेबसाइट से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा आपको। एफिलिएट मार्केटिंग क्या है अगर आपको उसकी जानकारी नहीं है तो आप यहां देख सकते हैं।

ताकि आप भी अपने एफीलिएट लिंक विडियो के डिस्क्रेप्शन या कॉमेंट में शेयर कर पाएं। और इस प्रकर आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए एक अच्छा इनकम जेनरेट कर सकते हैं। आज कल गांव में रहकर भी कई यूटुबर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए हर महीने लाखों रुपए तक कमाते हैं।


Video Sponsorship से पैसे कमाए


आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है तो आप भी Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं। आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है और आपका वेडियो पर व्यूज भी अच्छा खासा आता है तो Sponsorship देने के लिए लोग खुद आपसे संपर्क करेंगे। आपको Sponsorship पाने के लिए किसी को ढूढने की आवश्यकता नही होती है लोग खुद आपके पास Sponsorship देने आते है और इस तरह Sponsorship से पैसे कमाते है।


Paid Courses से पैसे कमाए


आपका चैनल जिस टॉपिक पर है और उसमें आपको अच्छा ज्ञान है तो आप अपना पैड कोर्स भी बना सकते हैं। आपके पास कई ऐसे यूजर होंगे जो आपसे डिटेल में सीखना चाहते होंगे तो आप उनसे कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करके ऐसा कर सकते हैं। आप अपने यूजर के अनुसार पूरी डिटेल में एक कोर्स बना कर अपने वीडियो के माध्यम से Promote कर पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन बेचने के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं या फिर लर्निंग कोर्स बनाकर अपने दर्शकों को अपना कोर्स खरीदने के लिए वहां पर भेज सकते हैं।



Channel Membership से पैसे कमाए


यूट्यूब की मेंबरशिप प्रोग्राम एक ऐसी सुविधा है जिससे पॉपुलर यूटुबर मेंबरशिप शुल्क लेकर अपने सब्सक्राइबर्स को खास सुविधाएं प्रदान करते हैं। यानी की  आपका कोई subscribe आपके चैनल का मेंबरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए आप मेंबरशिप शुल्क लागू कर सकते हैं। इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 30 हजार या इससे अधिक Subscribers होने चाहिए। 30 हजार से अधिक सब्सक्राइबर है तो आप तो आप मेंबरशिप से पैसा कमा सकते हैं।


YouTube Superchat से पेस कमाए


आपने जरूर देखा होगा यूट्यूब पर pubg game लाइव स्ट्रीमिंग करते। जी हां लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके लाइव चैट में अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए Superchat के रूप में भुगतान करते हैं। जिससे आप उनके कमेंट को पढ़ पाएंगे। और इस प्रकार से आप भी पैसे superchat से कमा सकते हैं। हलाकी गेमिंग चैनल इस तरह के लाइव स्ट्रीम से अच्छे खासे पैसे कमाते हैं।


दूसरे Channel को प्रमोट करके पैसे कमाए


आपके पास अच्छा खासा सब्सक्राइबर है और आपके विडियो पर भी मिलियन में व्यूज आता है तो स्वाभिक सी बात है नए यूट्यूबर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ाने के लिए प्रमोट करवाते हैं। इस प्रकार से आप भी अपने चैनल के रिलेटेड प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमा सकते हैं। 

आपने collaboration video का नाम जरूर कही न कही सुना होगा यह कॉलेबोरेशन विडियो है या कॉलेबोरेशन विडियो आने वाला है। आइए जानते हैं कॉलेबोरेशन विडियो कैसे बनता है। जब आप अपने टॉपिक से संबंधित दूसरे यूट्यूब चैनल के साथ मिलकर  वीडियो बनाते हैं तो उसे collaboration video कहा जाता हैं। इसका फायदा यह होता कि जिस यूट्यूब चैनल के साथ मिलकर आप वीडियो बनाते हैं उसके Subscriber आपके चैनल पर Visit करेंगे और आपके Subscriber उसके Channel को। जिससे दोनों का चैनल Promote होगा।   


Product Review करके पैसे कमाए


डिजिटल दुनिया में सबकुछ आसान है। बड़े से बड़े यूट्यूबर रिव्यू करके पैसा कमा रहे हैं। वो भी अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। जैसे की मोबाइल रिव्यू करके टेक्निकल गुरु जी आज के समय में कहा से कहा पहुंच गए हैं। इसी प्रकार से आप भी रिव्यू से पैसे कमा सकते हैं। 

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की बिक्री के लिए  Reviews का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसीलिए कोई कंपनी जब भी अपना कोई नया प्रॉडक्ट लॉन्च करते है तो उस प्रोडक्ट को रिव्यू करवाते हैं। 


Refer & Earn से पैसे कमाए


आजकल बड़े से बड़े यूट्यूबर को देखा होगा आपने विडियो बोलते हुए की लिंक डिस्क्रिप्शन में मिल जायेगा जाओ जल्दी से डाउनलो करो आई डी बनाओ और बोनस पाओ। इस प्रकार से वह अपने रेफरलिंक शेयर कर पैसा कमाते है। 

आपको मैं यही कहूंगा कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Mobile apps पर आधारित वीडियो बनाना चाहिए जहां पर आपको काफी ज्यादा Refer & Earn करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।


YouTube to Bloggin


अगर आपके विडियो पर अच्छे खासे व्यूज आता है। तो आप उन्हें अपने वीडियो के माध्यम से ब्लॉग पर भेज कर इनकम कर सकते हैं। ब्लॉग पर भी आप गूगल ऐडसेंस के साथ और कई प्रकार से इनकम कर सकते है। इसलिए आप चाहें तो अपने चैनल पर जिस विषय पर वीडियो अपलोड करते हैं। उस वीडियो से मिलता जुलता आर्टिकल आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट करें। ताकि जब भी आप अपने दर्शक को ब्लॉग पर जाने का सुझाव देंगे वो आपका आर्टिकल को जरूर पढ़ेंगे और इस तरह जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, तो आप वहां से भी काफी अच्छा इनकम कर सकते हैं।



निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट में आप लोगों को YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी और में उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में समझ आ गया होगा। मै आप सभी पाठकों से यही अनुरोध करूंगा की आप लोग भी इस जानकारी को अपने friend , रिश्तेदारों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको फायदा होगा।





What is the right way to avoid eye flu?







FAQ





गांव के लोग YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?

आजके डिजिटल दुनिया में गांव के लोग भी you tube से पैसे कमाते हैं। हरे भरे बाग बगीचे और खेतो में फसलों के बीच में शॉर्ट विडियो बनाकर तो कोई अपना ब्लॉग चैनल बना कर YouTube से पैसे कमाते हैं। 


YouTube Superchat क्या है?

लाइव स्ट्रीम के दौरान आपके लाइव चैट में अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए Superchat के रूप में भुगतान करते हैं। जिससे आप उनके कमेंट को पढ़ पाएंगे। हलाकी गेमिंग चैनल इस तरह के लाइव स्ट्रीम से अच्छे खासे पैसे कमाते हैं


गांव में short video कैसे बनाते हैं?

गांव के लोग भी you tube से पैसे कमाते हैं। हरे भरे बाग बगीचे और खेतो में फसलों के बीच में शॉर्ट विडियो बनाकर तो कोई अपना ब्लॉग चैनल बना कर YouTube से पैसे कमाते हैं। 

स्पॉन्सरशिप क्या है?

आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर है और आपका वेडियो पर व्यूज भी अच्छा खासा आता है तो Sponsorship देने के लिए लोग खुद आपसे संपर्क करेंगे। आपको Sponsorship पाने के लिए किसी को ढूढने की आवश्यकता नही होती है लोग खुद आपके पास Sponsorship देने आते है। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना ही स्पॉन्सरशिप है 

YouTube membership क्या है?

पॉपुलर यूटुबर मेंबरशिप शुल्क लेकर अपने सब्सक्राइबर्स को खास सुविधाएं प्रदान करते हैं। जिसे मेंबरशिप कहा जाता है।
यूट्यूब मेंबरशिप जिसका मतलब यही होता है कि इसमें आपको मेंबरशिप प्लान Buy करना पड़ता हैं जिसके बाद आपको ऐसे कई फीचर मिलते है जो की Youtube के Free वर्जन में नहीं होते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।