AD

शुक्रवार, 26 मई 2023

Instagram से पैसे कैसे कमाएं | How to earn money from Instagram

पैसे कैसे कमाएं इंस्टाग्राम से, Instagram se paise kaise kamaye , अगर आप जानना चाहते है। Instagram से पैसे कैसे कमाएं , तो बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं। आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Instagram पर पैसे कैसे कमाया जाता है।   

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं
How to earn money from Instagram


जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे लोग टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते जा रहें हैं। आजकल सोशल मीडिया का समय आ गया है हर कोई अच्छे खासे पैसे कमा रहा है। बात रही पैसे कमाने की तो सोशल मीडिया पर बहुत पैसे कमाने का बहुत से तरीके हैं। अनेकों प्रकार से पैसा कमाया जा सकता है। जैैसेे facbook , Google ,YouTube , bloggin , freelancing आदि जिससे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। वो भी घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए जा सकता है।


इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। और आप Reel भी बना सकते है। यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आप फेसबुक के भी follower बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर रोजाना 75 मिलियन से ज्यादा लोग active रहते हैं। अभी तक इंस्टाग्राम को 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर चुके है। आईए जानते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye?


इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट क्रिएट करना चाहिए। यदि आपको नहीं पता तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Instagram download करे। डाउनलोड करने के बाद आप फेसबुक पर जैसे न्यू अकाउंट बनाते हैं उसी प्रकार से इंस्टाग्राम का अकाउंट बना लें। या फिर आपके पास पहले से है फेसबुक अकाउंट तो आप उससे भी कनेक्ट कर सकते हैं। 

टॉपिक चुने

इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कोई टॉपिक उठाकर ऐसे ही अकाउंट नहीं बनाना है आपको आपको जिस चीज में रुचि है। उसी टॉपिक पर अकाउंट बनाएं। क्योंकि आपको उसी टॉपिक पर सफलता मिलेगा जिस पर आपका लगाव ज्यादा है। अपने अंदर की टैलेंट को पहचाने और टॉपिक चुने किसी दूसरे की कॉपी नहीं करे क्योंकि कॉपी करके आप लम्बे समय तक नहीं कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको एक पेन और कॉपी लेना चाहिए और आपको जिस में लगाव है उन सभी चीजों को आपको कॉपी पर लिख लें, जैसे की आपने 10 टॉपिक को लिखा , अब आपको देखना है इसमें से क्या नहीं पसंद है सबसे ज्यादा जो पसंद है। आप उसी टॉपिक को उठा लीजिए अपना टारगेट बना लीजिए उसके बाद आपको मनपसंद आपका पसंदीदा टॉपिक मिल जाएगा उसके बाद आप उस टॉपिक पर काम करना शुरू कर दीजिए।


डेली पोस्ट करें 

आप इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि आपको दिन में कम से कम 2 पोस्ट करना है। और आपको अपने टॉपिक से संबंधित कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए, SEO करने से आपका पोस्ट रैंक करेगा और आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे धीरे-धीरे आपका अकाउंट भी grow करने लगेगा। इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की आपको continue पोस्ट करना है नही करने से आपका अकाउंट का रिच कम हो जायेगा है। 

स्टोरी

पोस्ट के साथ साथ आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी डालना चाहिए क्योंकि आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Engagements

आपको इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट के लिए आपको हर पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए, अक्सर बहुत से लोगों को देखते हैं कि वह सिर्फ फोटो को अपलोड कर देते हैं लेकिन अगर वही चीज है जो हैशटैग लगाकर अपलोड करेंगे पोस्ट को तो काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

Hashtags को अपने पोस्ट में लगाना जरूरी है लेकिन ध्यान रहे की एक ही हैशटैग को बार बार नही लगना चाहिए क्योंकि इससे रिच कम होता है,और एकाउंट फ्रीज हो जाता है। इससे बचने के लिए आपको हर पोस्ट पर अलग अलग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए।

उम्मीद करता हूं अब आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट क्रिएट कर लेंगे। आईए अब जानते हैं instagram से पैसा कैसे कमाते हैं।


Instagram से पैसे कैसे कमाएं? | How to earn money from Instagram

आज कल हर कुछ डिजिटल हो गया है। अनेकों प्लेटफार्म है जो आपको ऑनलाइन कम करके पैसा कमाने का सुविधा देती हैं। जैसे की YouTube, facebook, हैं। जिससे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहें हैं। उसी प्रकार से आप इंस्टाग्राम से भी पैसा कमा सकते हैं। 

How to make earn money from instagram
Instagram se paise kaise kamaye 

इंस्टाग्राम Reels से पैसा कैसे कमाएं?

आप instagram reels से भी पैसे कमा सकते हैं, वो भी बिना किसी खर्चे की बस आपको अपने अंदर की टैलेंट को पहचाने की जरूरत है। कोई एक टॉपिक डिसाइड करें जिसमे आपका लगाव हो उसी टॉपिक पर reels वीडियो बना कर आप पैसे कमा सकते है। क्योंकि जब आप reels वीडियो अपलोड करेंगे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो आपका फॉलोअर्स बढ़ेगा और आपका अकाउंट ग्रो करेगा और आपका अकाउंट पर मोनेटाइजेशन on हो जायेगा। तो इस प्रकार से आप Reels से भी पैसा कमा सकते हैं।


SPONSORSHIP से पैसा कैसे कमाएं?

स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाने के लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होना चाहिए। क्योंकी हर कोई चाहता है। अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए। इसीलिए कहते हैं आपके पास फॉलोअर्स है, तो बड़ी से बड़ी कंपनिया आपसे कांटेक्ट करेंगे। अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए। और आपको अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा जब आप उसके समान को अपने अकाउंट पर प्रमोट करेंगे। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम से sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं।


Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएं?

सोसल मीडिया के माध्यम से आजकल लोग एफीलिएट मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। और आप भी कमा सकते हैं। किसी भी प्रोडक्ट का एफीलिएट लिंक आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर कर सकते हैं। और उस लिंक पर क्लिक कर कोई उस प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कमिशन मिलता है। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- एफीलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे करें। How to use affiliate marketing


Collaboration से पैसा कैसे कमाएं?

किस पॉपुलर Creator के साथ मिलकर Instagram Reels या किसी टॉपिक पर दोनो मिलकर विडियो बनाते है, जिसे collab विडियो कहा जाता हैं। Collab को हिंदी में ,,सहयोग,, कहा जाता हैं। जैसे कि आपके पास अच्छा खासा फॉलोअर्स है, और सामने वाले के पास फॉलोअर्स नही है, तो उनको आपके साथ collab विडियो बनाने की जरूरत है। क्योंकि उसे भी पॉपुलर होना है। इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर collab विडियो बना कर भी पैसे कमा सकते हैं। या किसी कंपनी को अपने प्रॉडक्ट को प्रमोट करना हो तो भी collab वीडियो बना कर सकते है।


F&Q


1. इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाएं?

आजका समय डिजिटल हो गया है लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। इसी तरह आप भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का तरीका कई है जैसे कि एफीलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोट कर के भी पैसा कमा सकते, और भी अनेकों तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।


2. क्या सही में इंस्टाग्राम से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हां बिलकुल आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहें हैं। आप भी कमा सकते हैं। बस आपको पास फॉलोअर्स होना चाहिए अच्छा खासा। फिर आप भी Reels, SPONSORSHIP, Collaboration, Affiliate Marketing,  से पैसा कमा सकते हैं।


3. इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

आसान तरीका कुछ भी नहीं है पैसे कमाने के लिए मेहनत तो करना ही परता है। लोग कहते हैं reels बनाकर पैसे कमाना आसान है। क्योंकि reels बनाने में भी तो रिसर्च करना ही परता है। कॉन्टेंट रिसर्च, कीवर्ड रिसर्च, करके ही reels अपलोड करेंगे। क्योंकि आजके समय में आसान कुछ भी नही है हर जगह कंपटीशन है।


4. इंस्टाग्राम क्या है?

अभी के समय में इंस्टाग्राम इतना पॉपुलर हो गया है कि हर कोई के मन मे एक ही सवाल आता है इंस्टाग्राम क्या है? Instagram एक ऐसा social media प्लेटफार्म है सन 2010 में launch किया गया। वही इसे Kevin Systrom ने बनाया और Mike Krieger इसे design किया इंस्टाग्राम की बढ़ती popularity को देखकर Facebook ने इसे सन 2012 में पूरी तरह से खरीद लिए।


5. इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका क्या है?

अनेकों तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का उसमे से बेस्ट तरीका है। Reels वीडियो से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जल्दी ग्रो करेगा और आपका फॉलोअर भी बढ़ेगा। बस आपको अपने अंदर की टैलेंट को ढूंढने की जरूरत है। और उसी के उपर reels वीडियो बना कर अपलोड कर पैसा कमाने का बेस्ट तरीका है।





#instagram  #EarnMonney #EarnMonneyForInstagram

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।