शनिवार, 7 मार्च 2020

Realme Band has launched in India.

भारत में रियलमी फिटनेस बैंड का कड़ा मुकाबला शाओमी के फिटनेस ट्रैकर Mi Band 4 के साथ होगा। Realme Band हार्ट रेट फीचर के साथ ने भारत में लॉन्च हो गया है।
Realme Band Rs1,499
Realme Band यूएसबी डायरेक्ट चार्ज और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स से लैस है।

भारत में रियलमी बैंड की कीमत 1,499 रुपये है। 

आपको याद दिला दें कि शाओमी ने भारत में अपना Mi Band 4 फिटनेस बैंड 2,499 रुपये में लॉन्च किया था। जो फिलहाल 2,299 रुपये में बेचा जा रहा है।

Realme Band स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।
Realme Band में 0.96-इंच (2.4 सेंटिमीटर) कलर टीएफटी एलसीडी पैनल है। जो 80x160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में टच बटन है। इसके अलावा डिस्प्ले पैनल ग्रेविटी सेंसर के साथ आता है, जिसकी वजह से कलाई के ऊपर उठाते ही इसका डिस्प्ले ऑन हो जाता है। यदि यूज़र लंबे समय तक बैठा रहता है तो यह बैंड नोटिफिकेशन के जरिए उसे चलने या टहलने की याद भी दिलाता है।Mi band 4 features of price in india

Realme Band में शामिल मोड्स की बात करें तो यह बैंड स्पोर्ट मोड्स की लिस्ट के साथ आता है, जिसमें चलना, दौड़ना और योग करना शामिल हैं। आप दिए गए किसी भी तीन मोड को फिटनेस बैंड पर स्टोर कर सकते हैं। क्रिकेट मैच खेलते समय विस्तार में आंकड़े प्रदान करने के लिए बैंड में क्रिकेट मोड भी है।
Realme Band में एक थ्री-एक्सिस एक्सीलेरोमीटर, रोटर वाइब्रेशन मोटर और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं। बैंड कम से कम एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले डिवाइस के साथ आराम से कनेक्ट हो सकता है। बैंड एक 90 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि एक चार्ज में बैंड 6 से 9 दिनों तक चल सकता है।
Realme Band

Realme Band में पांच डायल फेस हैं। यह बैंड यूज़र्स की हृदय गति को मापने की क्षमता रखता है। बैंड एक स्लीप क्वालिटी मॉनिटर के साथ भी आता है। और इस बैंड में IP68 सर्टिफाइड रेटिंग दी है। जो बैंड को पानी, गंदगी, धूल, रेत और "पानी में कभी-कभी डुबकी" से बचाता है। बैंड स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ आता है और फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे ऐप को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें भविष्य के अपडेट के जरिए क्लाउड मल्टी-डायल, मल्टी-भाषा फ़ॉन्ट और मौसम के पुर्वानुमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें

Mi band 4 features of price in india


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।