आज कल लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क है। और नयी टेक्नोलॉजी की मदद से अपनी हर एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल करतें है। सामान्य तौर पर Mi Band 4 शाओमी द्वारा पेश किया गया बेहतर विकल्प साबित होता है।
Mi Band 4 Amazon India की Computers & Accessories Category में नंबर #1 Best Selling प्रोडक्ट है। जिसका कीमत है भारत में 2,299
Mi Band 4 में कई फीचर्स दिए गए हैं तो आइए अब आपको Xiaomi ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्ट बैंड4 की उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।
Mi Band 4 में 0.95 इंच की कलर AMOLED डिस्प्ले है।स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। और इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है। इस फिटनेस बैंड में 512KB रैम और 16MB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। और 135mAh की बैटरी दी गई है। जिसे आप दो घंटे तक में फुल चार्ज कर सकते हैं।


Mi Band 4में छह वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। इनमें ट्रेडमिल एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग, पूल स्विमिंग, जैसे फिजिकल मूवमेंट को भी मॉनीटर करता है।
इसके अलावा यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाने बदलने के लिए कर सकते हैं। Mi Band 4 के डिस्प्ले में कलरफुल वॉच फेसेज के लिए सपोर्ट है। Mi Smart Band 4 में डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
Realme band has launched in india
इस फिटनेस Mi Band 4 को आप Android 4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। iOS यूजर्स भी इसे अपने आईफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके आईफोन में iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए।
Xiaomi Mi Band 4 का इस्तेमाल कैसे करे?
Mi Band 4 एंड्राइड प्लेटफार्म पर सपोर्ट करती है। बैंड को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको Mi Fit एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन में बैंड को सेलेक्ट करके अपने Band 4 को डिवाइस के पास रखना है।
कुछ ही सेकंड में यह आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाती है जिसमे आप अपने बैंड के लगभग सभी फीचर के स्टेट्स और कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें
Realme band has launched in india
पति पत्नी और वो' का नया गाना 'अंखियों से गोली मारे '
![]() |
Xiaomi band 4 |
Mi Band 4 में कई फीचर्स दिए गए हैं तो आइए अब आपको Xiaomi ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्ट बैंड4 की उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Mi Band 4 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स।
Mi Band 4 में 0.95 इंच की कलर AMOLED डिस्प्ले है।स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। और इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी है। इस फिटनेस बैंड में 512KB रैम और 16MB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। और 135mAh की बैटरी दी गई है। जिसे आप दो घंटे तक में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Mi Band 4में छह वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं। इनमें ट्रेडमिल एक्सरसाइज, आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, वॉकिंग, पूल स्विमिंग, जैसे फिजिकल मूवमेंट को भी मॉनीटर करता है।
इसके अलावा यूज़र्स के फोन में आने वाले टेक्स्ट मैसेज और वॉयस कॉल्स का भी नोटिफिकेशन मिलेगा। डिस्प्ले का इस्तेमाल फोन खोजने या गाने बदलने के लिए कर सकते हैं। Mi Band 4 के डिस्प्ले में कलरफुल वॉच फेसेज के लिए सपोर्ट है। Mi Smart Band 4 में डिवाइस फाइंडर, स्टॉपवॉच, अलार्म, आइडल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट और गोल नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
Realme band has launched in india
इस फिटनेस Mi Band 4 को आप Android 4 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। iOS यूजर्स भी इसे अपने आईफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके आईफोन में iOS 9 या इससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए।
Xiaomi Mi Band 4 का इस्तेमाल कैसे करे?
Mi Band 4 एंड्राइड प्लेटफार्म पर सपोर्ट करती है। बैंड को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको Mi Fit एप्प को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको एप्लीकेशन में बैंड को सेलेक्ट करके अपने Band 4 को डिवाइस के पास रखना है।
![]() |
Mi Band 4 smart devise |
कुछ ही सेकंड में यह आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाती है जिसमे आप अपने बैंड के लगभग सभी फीचर के स्टेट्स और कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलते है।
यह भी पढ़ें
Realme band has launched in india
पति पत्नी और वो' का नया गाना 'अंखियों से गोली मारे '
Nice product no band 4
जवाब देंहटाएं👌👌
हटाएंGood – I should certainly say I’m impressed with your blog. I had no trouble navigating through all tabs as well as related info. The site ended up being truly easy to access. Great job.. https://royalcbd.com/product/cbd-gummies-25mg/
जवाब देंहटाएं👌👌
जवाब देंहटाएं