AD

रविवार, 17 नवंबर 2019

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं। How to increase traffic on the blog.

नमस्कार दोस्तों आज हम इस article के माध्यम से जो जानकारी आपके साथ सेयर करेंगे वो है। ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं।How to increase traffic on the blog. आज कल लोग अपना blogs या website बनाकर पैसे कमाने की चाहत रखते हैं। पैसा तो आप तब कमाएंगे जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा।

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए क्या करें।
हमारे लिए सबसे जरूरी हैं एक प्रोफेशनल दिखने वाला ब्लॉग डिज़ाइन तैयार करना। और अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली जरूर बनाये। इससे होगा क्या हमारी ब्लाग देखने में साफ और अच्छी लगेंगी। जिससे विजिटर को पढ़ने में आशानी हो। कई बार क्या होता है। हमारी ब्लाग देखने में अच्छा नहीं लगता है। तो विजिटर उस ब्लॉग को बिना पढ़े इसी लिए छोड़ देते हैं क्योकि उसका डिज़ाइन attratctive नहीं होता है।

दूसरी बात यदि आपने अपने ब्लॉग को बढ़िया डिज़ाइन कर लिया हैं। तो इसके बाद आपको पोस्ट लिखने पर फोकस करना हैं। पोस्ट अच्छी लिखें जिस टाॅपिक पर आप पोस्ट लिखने जा रहें हैं। उस टाॅपिक कि कीवर्ड को पहले अच्छी से रिसर्च करलें फिर लिखें।

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल  करके भी आप ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है। आज बहुत बड़े-बड़े सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram और twitter पर हर दिन करोड़ो लोग विजिट करते है। example के तोर पर फेसबुक को 200 करोड़ लोग यूज़ कर रहे हैं।  ऐसे में आपको इन सोशल मीडिया पर भी ध्यान देना होगा हैं। अपने पोस्ट को शेयर करना होगा ट्रैफिक के लिए।


अपने ब्लॉग के हर पोस्ट को इन सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। अपने ब्लॉग के टॉपिक के रिलेटेड लोगो को ढूंढे और उनके हर सवालो का जवाब दे।

यह भी देखें


10 हजार की कम कीमतों की Top मोबाइल  

Redmi 7A mobile 5,499



Samsung Galaxy m10 8,499


Vivo u10 mobile 8,990

.com@ domain Rs 149 for 1year

2 टिप्‍पणियां:

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।