AD

रविवार, 28 अप्रैल 2019

चाइनीज डिवेलपर के 100 ऐप्स गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए।

साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए गूगल की ओर से चाइनीज ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया है। डेटा चोरी का खतरा भी गूगल ने DO Global नाम के डिवेलपर्स के ऐप्स से महसूस किया था। जिसके चलते इन्हें हटाया गया। कंपनी का बड़ा हिस्सा चाइनीज इंटरनेट सर्च इंजन Baidu का है। और इनकी ऐप्स को हटाए जाने से पहले करीब 60 करोड़ बार डाउनलोड किया गया था।
 Do Global चाइनीज कंपनी Baidu का एक हिस्सा है और इसे 2018 में अलग किया गया था। Baidu के पास इस कंपनी का करीब 34 प्रतिशत शेयर है।


शुक्रवार को BuzzFeed ने रिपोर्ट किया कि इनमें से 46 ऐप्स को पहले ही प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। गूगल DO Global को पूरी तरह बैन भी कर सकता है। इसके बाकी ऐप्स को भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। गूगल की ओर से कहा गया, 'हम समय-समय पर ऐप्स का बिहेवियर जांचते रहते है। और कोई गड़बड़ी मिलने पर तुरंत ऐक्शन भी लिया जाता है। ऐसे में ऐप डिवेलपर अपनी ऐप से कमाई नहीं कर सकते और जरूरी होने पर उसे प्ले स्टोर से हटा दिया जाता है।
गूगल ने इसके साथ ही डिवेलपर्स के ऐंड्रॉयड पर दिखने वाले ऐड्स को भी बैन कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है।'DO Global ऐप्स गूगल के AdMob नेटवर्क कोई विज्ञापन भी नहीं दे सकती है।' बता दें, इस चाइनीज डिवेलपर का दावा है। कि ऐप्स पर उसके 25 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं। और ऐंड्रॉयड ऐड प्लैटफॉर्म की मदद से इसकी पहुंच 80 करोड़ यूजर्स तक है।
रिपोर्ट में कहा गया है। कि प्ले स्टोर से डिवेलपर की ऐप्स हटाया जाना कुछ सबसे बड़े बैन्स में से एक है। खासकर किसी एक डिवेलर की इतनी सारी ऐप्स को एकसाथ हटाने के बहुत कम मामले ही सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें

भोजपुरी गीत 'बस रात भर’। रितु सिंह और बबलू राय

ये है महिलाओं की यौन संतुष्टि का राज ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।