AD

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

फेसबुक लेटेस्ट टिप्स और ट्रिक्‍स

फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्क है। जहां आप अपने फैमिली, फ्रेंड्स और सभी जान पहचान वालों से कनेक्ट रहते हैं। लोग हर दिन के घटना को फेसबुक पर पोस्ट करते हैं। जिससे फ्रेंड्स से सही कनेक्टिविटी बनी रहती हैं। आज technicallyfiend.in आपको बताएगी फेसबुक के कुछ ऐसे फीचर्स जिनके बारे में आप नहीं जानतें होगें।

1 फेसबुक नोटिफिकेशन : अगर आप स्मार्टफोन में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो कभी-कभी फेसबुक की लगातार आने वाली नोटिफिकेशन से परेशान भी हो जातें होगें। आप फेसबुक नोटिफिकेशन को बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन के प्राइवेसी सेटिंग जाकर, नो‌टिफिकेशन ऑप्‍शन पर क्लिक करें। यहां मोबाइल पुश को देखें और टिक को हटा दें।

2 फेसबुक पर भेजे ईमेल : जिस तरह अपने जीमेल या याहू मेल से किसी को ईमेल करते हैं। तो आप उसी तरीके से आप अपने फेसबुस फ्रेंड को जीमेल से फेसबुक पर ईमेल कर सकते हैं। किसी को ईमेल भेजने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होती है। फेसबुक ने सभी यूजर्स को ईमेल एड्रेस के रूप में एक पहचान दे रखी है। आप किसी भी फेसबुक यूजर्स को उसके यूजर नेम के साथ फेसबुक डॉट कॉम (username@facebook.com) लिखकर ईमेल कर सकते हैं। यह ईमेल आपके फेसबुक फ्रेंड के मैसेज बॉक्स में  दिखाई देता है।

3 इंट्रेस्ट लिस्ट बनाना : फेसबुक यूजर्स के लिए ऐ भी विकल्प मौजूद है। कि वह अपने दिलचस्पी की चीजों की एक लिस्ट बना सकते हैं। Create list पर क्लिक करते ही अपने सामने एक विंडो खुल कर आती है। जिसमें आपके द्वारा लाइक की गईं चीजें दिखाई देंगी। आप लाइक की गईं चीजों जैसे पेज, मूवी, बुक वगैराह को एक नाम देकर ऑगनाइज यानी एक साथ कर सकते हैं। साथ ही यह भी तय कर सकते हैं कि आपके द्वारा लाइक की गईं किन-किन चीजों को कौन-कौन देख सकता है।

4 फोटो व्यू पुराने अंदाज में : फेसबुक ने अपनी साइट पर काफी सारे बदलाव कर दिए हैं। कुछ लोगों को यह बदलाव अच्छे लगते है तो कुछ लोगों को नहीं । उन बदले हुए फीचर का इस्तेमाल करना होता है। जैसे फेसबुक पर फोटो को देखना। जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं एक ब्लैक बॉक्स के अंदर आपको फोटो दिखाई देती है। अगर आप इसको पुराने अंदाज में देखना चाहते हैं तो बस कंप्यूटर के F5 बटन को दबाएं और पुराने अंदाज में फोटो के देखें।

5 फेसबुक ‌डाउनलोडिंग :
सोशल नेटव‌र्किंग साइट फेसबुक पर आप जो भी पोस्ट, फोटो, मैसेज, शेयर करते हैं, वो हमेशा फेसबुक पर ही रहती है। अगर आप चाहें तो आप उसे अपने कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं। फेसबुक से डाटा डाउनलोड करने के लिए फेसबुक सेटिंग में जाकर, जनरल अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें। यहां आपको पासवर्ड बदलने का ऑप्‍शन भी मिलता है और नीचे की ओर एक डाउनलोड कॉपी का ऑप्‍शन भी होता है। डाउनलोड कॉपी पर क्लिक करके आप फेसबुक का सारा डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।

6 फेसबुक टैगिंग से निजात : कुछ  यूजर्स को इस बात से काफी परेशानी हो जाती है कि उनको खराब फोटो में टैग कर दिया जाता है। टैग तस्वीर आपके सभी फेसबुक दोस्तों को दिखाई दे रही होती है। लेकिन आप ऐसी टैगिंग से बच सकते हैं। इसके लिए आप टैगिंग रिव्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें अगर कोई व्यक्ति आपको टैग करना चाहता है तो पहले उस तस्वीर को देखेंगे फिर उसको टैगिंग की अनुमति देंगे। इसके लिए आप फेसबुक के सेटिंग में जाकर बाएं ओर दिए गए ऑप्‍शन टाइमलाइन एंड टैगिंग पर ‌क्लिक करके टैगिंग रिव्यू विकल्प को ऑन कर सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।