AD

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

Top 10 Hindi Blogs टॉप हिंदी ब्लोग्स्

आईए आज आपको उन Top 10 Hindi Blogs के बारे में बताने वाले है। जिन्होंने अपनी Blogging के जरिये internet पर अपनी पहचान बनाई है। अगर आप एक Blogger है तो अपने जरूर कभी न कभी Google पर सर्च किया होगा Top 10 Hindi Blog कौंन है। जब कोई Blogging शरू करता है तो वह internet पर Top Blog List को जरूर ढूंढता है।



एक समय था जब हिंदी ब्लॉग पर Google Adsense अपने विज्ञापन नही दिखता था। परंतु 2014 में Google Adsense ने स्वीकार किया कि Google पर लोग हिंदी भाषा में पढ़ना चाहते है। और फिर Google के विज्ञापन को Hindi Blogs पर दिखाया जाना शरू किया गया और आज बहुत सारे Blogger इसे अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है। जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में लोग Blogging के क्षेत्र में आ रहे है। और यह जानकर भी बड़ी खुशी होगी की एक Report के अनुसार 2050 तक internet पर सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में सामाग्री उपलब्ध होगी। इसलिए अगर आप Blogging शरू करना चाहते है। तो यही सही समय है। क्योंकि आने वाले समय में Competition काफ़ी बढ़ने वाला है।

वैसे तो internet पर बहुत सारे Top hindi blogs मौजूद है। परंतु हमने इस list में उन bloggers के Blogs को शामिल किया है। जिनके Blogs पर हजारों लोगों हर रोज पढ़ने आते है। और साथ ही वह लाखों पैसे भी कमाते है।


यह लिस्ट हमने Internet के विभिन्न माध्यमो से बनायी है। इस लिस्ट में आपको Top 10 Hindi Blogs के कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है। तो चलिये जानते है ये improtant factor कौंन से है।
Hindi Me Help
Rohit Mewada इस ब्लॉग के Founder हैं। जो blogging और internet से जुडी जानकारी को अपने ब्लॉग पर Share करते हैं। यह हमेशा नये Blogger की हेल्प के लिए तैयार रहते हैं। और फेसबुक के जरिये भी काफ़ी महत्वपूर्ण चीजे Share करते रहते हैं।
Hindi Sahitya Darpan
Nisheeth Ranjan इस Blog के Founder हैं। इस ब्लॉग का उदेश्य आपके जीवन और विचारों में सार्थक परिवर्तन लाने का प्रयास करना है। इस ब्लॉग की लोकप्रियता सर्च इंजन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफ़ी देखने को मिलती है।

Hindi me
यह एक बेहतरीन ब्लॉग है। जो टेक्नोलॉजी के साथ कई सारे विषयो पर लिखता है। और इस ब्लॉग के पोस्ट आमतौर पर गूगल में पहले रैंक पर मिलते है। इस ब्लॉग के Founder Chandan है। और साथ ही दो Co-Founder Sabina और Prabhanjna है।
Catch How
यह ब्लॉग famous Youtuber manoj saru ने 2016 में शरू किया था इस blog की ख़ास बात है। कि यहाँ पर आपको हिंदी article पढ़ने के साथ Video देखने को भी मिल जाती है। इन्होंने अपनी blogging और Youtube Channel की शरुवात एक छोटे से लैपटॉप से की थी और इंटरनेट चलने के लिए 2G मोबाइल का इस्तेमाल करते थे। और आज एक बहुत बड़े Youtuber और Blogger है।

Hindi ki Duniya
यह ब्लॉग कई विषयो पर आधारित है। जो हिंदी में जानकारी प्रदान करने का काम करता हैं। जैसे निबंद, भाषण, लेख, कविता और त्योहार आदि यह इंडिया में काफ़ी पढ़ा जाने वाला ब्लॉग है।
Hindi Gyan Book
इस Blog के founder Madan Verma हैं। जो blogger और Youtuber है। इसलिए उनका एक Youtube चैनल भी है। वह अपने ब्लॉग पर कई विषयो में हिंदी में जानकारी देते है। उनकी दी गयी जानकारी बहुत सारे लोगो के लिए मदतगार साबित होती है।
Hindi Techy 
यह blogs भी काफी  famous है। जिसके Owner Amit Saxena है। जिन्होंने इस blog को 2015 में शरू किया था। वह इस ब्लॉग पर हिंदी में टेक्नोलॉजी ज्ञान को प्रदान करते है। इनकी कोशिश होती है। कि वह टेक्निकल की सभी समस्यओं को हिंदी में लिखें।
Happy Hindi
इस ब्लॉग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों की help करना है। इस ब्लॉग के Owner मनीष व्यास है। जो अपने इस ब्लॉग पर मोटीवेशनल आर्टिकल पब्लिश करते है। जिसे बहुत सारे लोगो को मद्त मिलती है।
Shout Me Hindi
MR.Harsh Agrawal को कौन नही जानता यह एक बहुत बड़े और Passionated Blogger है। जिनका ब्लॉग Shout Me loud का यह हिंदी Version है। और Gurmeet Singh इसके Senior Editor है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging और Affiliate Marketing से जुडी हर प्रकार की जानकारी मिल जाती है। इस ब्लॉग को उन Pro-bloggers और Serious bloggers के लिए बनाया गया है। जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं।
Hindi Soch
पवन कुमार जो बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। उन्होंने हिंदी सोच ब्लॉग को 2013 में शरू किया था इनका उदेश्य है।कि वह अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर सके। पवन कुमार बहुत बड़े ब्लॉगर है ।और उनका सपना है। की वह एक बड़े वैज्ञानिक बना चाहते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।