AD

शुक्रवार, 18 मई 2018

Future of one plus 6 mobile

OnePlus ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 6 भारत में लॉन्च कर दिया है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले OnePlus6 की भारत में कीमत34,999 रुपये होगी. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले OnePlus6 का प्राइस 39,999 रुपये होगा। यानी, OnePlus 6 के बेसिक मॉडल की कीमत 34,999 रुपये होगी, जबकि टॉप इंड मॉडल की कीमत 39,999 रुपये होगी। वहीं, OnePlus 6 के एवेंजर्स एडिशन की कीमत 44,999 रुपये होगी। भारत में OnePlus 6 की कीमत का खुलासा बॉलीवुड के सुपरस्टार, OnePlus के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन और कंपनी के ग्लोबल हेड काइल कियांग ने किया. OnePlus 6 में 19:9 के एक्सपेक्ट रेशियो के साथ 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले है। इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। OnePlus ने OnePlus 6 के लिए खास 3D Nylon केस पेश किया। Oneplus 6 ने कहा कि हम वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के पीछे भागेंगे नहीं। OnePlus का दावा है कि उसका नया फोन OnePlus 6 अपने प्रतिस्पर्धी मोबाइल से कहीं तेज है।
Oneplus Future



OnePlus 6 में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शंस हैं। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअल है। ड्यूल कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सेल और 16 मेगापिक्सेल के कैमरे हैं। इसमें Sony IMX519 सेंसर है। साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर हैं। OnePlus 6 का कैमरा अल्ट्रा स्लो-मोशन फीचर के साथ आया है। 480 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर OnePlus 6 इकलौता ऐसा फोन है। जो कि 1 मिनट तक का अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो शूट करने में सक्षम है। OnePlus ने OnePlus 6 के साथ गेमिंग एक्सपीरियंस में सुधार किया है. स्मार्टफोन में बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट पेश किया गया है, जो कि एंड्रॉयड P के नए फीचर जैसा है। OnePlus 6 में फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 3,300 mAh की बैटरी है।
Colours
OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus 6 तीन कलर ऑप्शन में नजर आएगा. मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क व्हाइट इसके तीन कलर वैरिएंट होंगे. OnePlus 6 के सिल्क व्हाइट एडिशन को भारत में आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा. OnePlus का कहना है कि मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट में मैट फिनिश है. इस बार कोई सेरामिक वैरिएंट नहीं पेश किया गया है। सिल्क व्हाइट वैरिएंट भी मैट फिनिश के साथ आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।