सोमवार, 12 मार्च 2018

गूगल की नई ओपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पी

गूगल हर साल मई में होने वाली अपनी सालाना कांन्फ्रेंस में अपने नए प्रोडोक्ट को लांच करते हैं।
माना जा रहा है कि इस बार भी गूगल अपने एंड्रॉयड पी का पहला डिवलेपर वर्जन जारी करेंगे।
गूगल का सबसे लेटेस्ट ओपरेटिंग सिस्टम अभी एंड्रॉयड ओरीयो है।👉बिडियो देखने के लिए क्लिक करें।
एंड्रॉयड पी को गूगल असिस्टेंट के साथ भी जोड़ा जा सकता है। इस से फोन कि बैटरी लाइफ पहले की तुलना में और भी मजबूत हो जाएगी

एंड्रॉयड के इस वरजन को कहीं पिस्ताचियो आईसक्रीम तो कहीं पारले जी कहा जा रहा है।
 एंड्रॉयड पी के आने के बाद आपके स्मार्टफोन पर प्रमोसन कांल से छूटी मील जाएगी ।
यह फिचर अंजान नम्बर प्राईवेट नम्बर या जिन नम्बर पर कांलर आई डी न हो तो उस नम्बर को अपने आप ब्लोक पर देगा एंड्रॉयड पी।


1 टिप्पणी:

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।