रविवार, 11 फ़रवरी 2018

दूबई में बना सबसे महंगी केक

रियाद। दुबई में बुधवार को "ब्राइड दुबई" प्रदर्शनी शुरू हुई। इस दौरान यहां पर तरह-तरह की चीजें पेश हुई लेकिन जिसने सबका ध्यान खींचा वो था एक केक। यहां प्रदर्शित ये "चॉकलेट और डायमंड ब्राइड केक" लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। इसकी कीमत 10 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए) है। इसे दुनिया का सबसे कीमती केक बताया जा रहा है।
इस केक को लंदन के डिजाइनर डेबी विंघम ने बनाया है जो दुनिया के कुछ सबसे महंगे आकर्षण बनाने के लिए जाने जाते हैं। 36 वर्षीय इस डिजाइनर ने अपने केक में 120 किलो के इस केक को अरब देश की दुल्हन के रूप में बनाया गया है जिसमें पांच सफेद हीरे लगे हैं। इनमें से हर एक हीरे की कीमत 2 लाख डॉलर बताई जा रही है।

इसके अलावा 50 किलो फोंडिग और 25 किली चॉकलेट की मदद से केक में दुल्हन का चेहरा और बॉडी बनाई गई है। प्रदर्शनी 10 फरवरी तक चलेगी।

केक को लेकर डेबी ने कहा कि कोई इसे देखकर यह नहीं कह सकता कि यह सिर्फ एक केक है, वास्तव में यह एक जिंदा दुल्हन की तरह नजर आती है। मैं उसे लुवा कहता हूं यह एक अरेबिक शब्द है जिसका मतलब मोती होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।

Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।