गूगल और फोर्ड सहित कई कंपनियां Artificial
Intelligence के सहयोग से स्वचालित कार (Auto-Driving Cars) को विकसित कर रही है| सेल्फ-ड्राइविंग कार में इनपुट विडियो कैमरा से दिया है और कार के अलग अलग हिस्सो में कंट्रोलिंग के लिए सेंसर(Sensors) लगे हुए है|
Self-Driving कारों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी क्योंकि इन कारों में लगे सेंसर और अन्य टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि दुर्घटना न के बराबर हो जाती हैं| कई कंपनियों ने सेल्फ ड्राइविंग कार विकसित कर ली है, लेकिन अभी इस टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक रूप से उपयोग होने में कुछ समय और लग जायेंगे|
Intelligence के सहयोग से स्वचालित कार (Auto-Driving Cars) को विकसित कर रही है| सेल्फ-ड्राइविंग कार में इनपुट विडियो कैमरा से दिया है और कार के अलग अलग हिस्सो में कंट्रोलिंग के लिए सेंसर(Sensors) लगे हुए है|
Self-Driving कारों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी क्योंकि इन कारों में लगे सेंसर और अन्य टेक्नोलॉजी इतनी शानदार है कि दुर्घटना न के बराबर हो जाती हैं| कई कंपनियों ने सेल्फ ड्राइविंग कार विकसित कर ली है, लेकिन अभी इस टेक्नोलॉजी का व्यावहारिक रूप से उपयोग होने में कुछ समय और लग जायेंगे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको Facebook और whatsup पर शेयर और कमेंट करना ना भूले।
Disclaimer : इस Technical my friend को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह kumarnavin.nk88@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।